IND vs SA : मैच के बीच में अंपायर से भिड़ गए रोहित शर्मा, फैसला बदलने को कर दिया मजबूर- वीडियो

ind vs sa

30 अक्टूबर को भारत के मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका का मैच खेला गया। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। जवाब में विरोधी टीम साउथ अफ्रीका ने इस लक्ष्य को 5 विकेट पहले ही प्राप्त कर लेती है। साउथ अफ्रीका टीम के तरफ से डेविड मिलर और मार्करम शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हैं।

रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी

साउथ अफ्रीका के फायरिंग के दौरान स्ट्राइक पर रूसो मौजूद थे। गेंद अर्शदीप के हाथों में थी। गेंद जाकर पैड पर लगी। जोरदार अपील हुई, लेकिन अंपायर ने आउट नही दिया। अर्शदीप सिंह ने रोहित शर्मा को डीआरएस ना लेने के लिए कहा। लेकिन रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक से बात की और इसके बाद रोहित शर्मा ने अपना दिमाग लगाया और डीआरएस ले लिया।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले के बाद थर्ड अंपायर ने अपने टीवी एंगल में दिखाया कि गेंद जाकर सीधे विकेट पर लग रही है। इस फैसले के लिए सबने रोहित शर्मा को धन्यवाद दिया। यह विकेट अर्शदीप सिंह से ज्यादा रोहित शर्मा की मानी गई।

अर्शदीप के कातिलाना गेंदबाजी के बाद भी हारा भारत

पिछले दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया जीत प्राप्त की थी। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार जाती है। रोहित शर्मा पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करते हैं लेकिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी उतनी सफल साबित नहीं हुई। भारतीय टीम की तरफ से शुरू कुमार यादव ने 68 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं जिसमें उन्होंने 6 चौके तथा तीन छक्के जड़े रहते हैं। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों से पारी खेलने में असमर्थ रहता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top