जैसा कि दोस्तों हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज समाप्त हुई। इस सीरीज को भारतीय टीम 2-1 से जीतने में सफल रही। इसी के साथ आपको बता दें तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 168 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस मुकाबले में भारतीय टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग काफी लाजवाब साबित हुई। इसी मुकाबले में स्लिप में खड़े सूर्या ने दो हुबहू कैच पकड़े। इस कैच को देखकर हर कोई हैरान रह जा रहा है।
सूर्या ने हवा में लगाई क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की तरह छलांग
जब भारतीय टीम द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं और गेंद हार्दिक पांड्या के हाथों में होती हैं। इस दौरान पहले ही ओवर में सूर्या ने शानदार कैच पकड़ा। इसी प्रकार का इन्होंने दूसरा कैच तीसरे ओवर ने पकड़ा। हैरान कर देने वाली बात यह है कि उस दौरान भी गेंदबाज हार्दिक पांड्या ही थे।
इस ओवर की एक गेंद पर फिलिप्स के बल्ले से उसी तरह बॉल टकराई और स्लिप के ऊपर से चली लगी। सूर्या ने अपने पंजे ऊपर किए और दोबारा गजब कैच पकड़कर फिलिप्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। आइये आपको इसका वीडियो दिखाते हैं।
ICYMI – WHAT. A. CATCH 🔥🔥#TeamIndia vice-captain @surya_14kumar takes a stunner to get Finn Allen 👏#INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/WvKQK8V67b
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
शुभ्मन गिल ने खेली थी 126 रनों की बेमिसाल पारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। इस मुकाबले में इन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए 126 रनों की बेमिसाल पारी खेले हैं। इस पारी में उन्होंने 12 चौके तथा 7 गगनचुंबी छक्के जड़े। वही इस दौरान इनके स्ट्राइक रेट 200 की रही।