IND vs BAN : बांग्लादेश दौरे पर बदल जाएगा भारतीय टीम का स्क्वाड, एकाएक 8 खिलाडी बाहर

धाकड़ आल राउंडर के चोटिल होते ही तीन खिलाडियों का खुला भाग्य

इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज जारी है। जिसमें न्यूजीलैंड टीम 1-0 से आगे है। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम 7 विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरा मुकाबला बारिश के चलते रहते किया गया था। इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला कल यानी 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला जाएगा।

यह मुकाबला समाप्त होने के बाद भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा भी समाप्त हो जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरे पर जाना है जहां पर बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम में कई बदलाव देखे जा सकते हैं।

विराट संग रोहित की वापसी

टी20 विश्व कप 2022 के बाद भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी यानी विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को न्यूजीलैंड दौरे पर आराम दिया गया था। वहीं बांग्लादेश दौरे पर यह तीनों बल्लेबाज वापसी करते नजर आ सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी टीम में जगह दिया गया है। युवा खिलाड़ियों के रूप में रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप सेन को टीम में मौका मिल रहा है।

India vs Bangladesh, T20 World Cup Highlights: Nervy IND survive BAN scare  to carve out 5-run win | Sports News,The Indian Express

बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया की स्क्वाड

वनडे सीरीज: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।

टेस्ट सीरीज: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, सौरभ कुमार, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top