एशिया कप का तीसरा मैच भारत और हांगकांग के बीच 31 अगस्त को खेला जाएगा। इस कप में भारत पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुका है। जिसमें टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की। हांगकांग के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया के लिए एक बढ़िया अवसर हो सकता है। रोहित शर्मा की अगुवाई में अगर यह मैच टीम इंडिया के नाम रही तो इसी के साथ एक नया रिकॉर्ड देखने को सामने आएगा। आइए जाने वह कौन सा रिकॉर्ड है।
रोहित शर्मा और उनकी स्क्वाड आज के दिन हांगकांग के सामने मैदान पर उतरेगी। रोहित शर्मा ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 36 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी किए हैं। 36 मैचों में इन्होंने 30 मैचों में विजय प्राप्त किए हैं। अगर आज का मैच टीम इंडिया के नाम रहेगा तो इसी के साथ टीम इंडिया 31 मैच जीत जाएगी। और रोहित शर्मा इसी के साथ दूसरे ऐसे कप्तान बन जाएंगे जिन्होंने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा मैच को जिताया है।
भारत के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा वर्तमान समय में विराट कोहली की बराबरी पर है। अगर आज का मैच इन के नाम रहा तो इसी के साथ एक नया रिकॉर्ड का उद्घाटन होगा। इसी के साथ आज हिटमैन किंग, कोहली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं। भारत के लिए अभी तक सबसे ज्यादा मैच, विश्व के नंबर वन फिनीशरो में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने जितावाया है। इन्होंने अब तक 42 टी-20 मैच हो को जिताया है।
कुछ इस प्रकार बिता टीम इंडिया का पहला मुकाबला
टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज का शानदार प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। हालांकि विराट कोहली ने 33 रनों की पारी खेली। जिससे लक्ष्य को प्राप्त करने में और भी आसानी होती है। लेकिन पांड्या और जडेजा ने कमाल के बल्लेबाजी की टीम इंडिया को जीत के लिए 2 ओवरों में 21 रनों की जरूरत थी। उस समय जडेजा और पांड्या मैदान में उपस्थित थे। पाकिस्तान के कप्तान ने 19वां ओवर हारिस रऊफ को दिया। हार्दिक और जडेजा ने इस ओवर में 14 रन ठोके। इसी के साथ भारत के लिए जीत की निगाहें और नजदीक आ गई। हार्दिक पांड्या ने इस ओवर में तीन चौके लगाए। इसके बाद वाले ओवर में जीत के लिए केवल 7 रन चाहिए था। फिर आखरी ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।