भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर श्रीलंका सीरीज होने से पहले बड़ा बयान दिए हैं। आपको बता दें 3 जनवरी से भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज होगा। जिसके कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है।
इस सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है ऐसे में गंभीर का मानना है कि पंत को मौकों का फायदा नहीं उठा पाने के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट से ड्रॉप कर दिया गया है।
पंत को सीरीज से बाहर होने पर, गंभीर का बड़ा बयान
गौतम गंभीर हाल ही में क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए बताया कि,
“चयनकर्ताओं को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन्हें आराम दिया गया है या बाहर किया गया है। मेरे हिसाब से उन्हें व्हाइट-बॉल क्रिकेट से बाहर कर दिया गया है। इसे लेकर स्पष्टता कभी नहीं रही है। ‘रेस्ट’ नाम का शब्द बहुत बड़ा है; जब हम खेल रहे थे तब यह नहीं था। या तो हमें ड्रॉप किया जाता था या चुना जाता था।”
दिए गए मौकों का फायदा नहीं उठा सके ऋषभ पंत
गौतम गंभीर ने आगे बात करते हुए कहा कि ऋषभ को सीमित ओवरों की क्रिकेट में मौके मिले थे और वह इसका लाभ नहीं उठा पाए। उन्होंने कहा,
“ऋषभ को सीमित ओवरों की क्रिकेट में मौके मिले थे और वह इसका लाभ नहीं उठा पाए। इशान किशन जैसे खिलाड़ी इसका लाभ उठाने में सफल रहे। शायद अब उन्हें टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए। अगर उन्हें फिर मौका मिलता है तो वह उसका फायदा उठाएं।
इशान किशन जिस तरह से खेल रहे हैं मुझे नहीं लगता कि निकट भविष्य में ऐसा हो पाएगा। हम बेधड़क क्रिकेट खेलने की के बारे में बात करते रहते हैं। पृथ्वी शॉ, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को स्वाभाविक रूप से इस तरह से खेलना आता है।”