मात्र चार पारी में ही दीपक हुड्डा ने रचा इतिहास, तोड़ डाला लोकेश राहुल का बड़ा रिकॉर्ड

deepak hudda

आयरलैंड के खिलाफ दीपक हुड्डा ने 2 मैचों की टी20 सीरीज में अद्भुत प्रदर्शन किया था और इसी के बदौलत उन्हें इंग्लैंड के विरुद्ध पहले टी20 मैच में प्लेइंग इलेवन में खेलने को भी मिला । विराट कोहली की जगह तीसरे नंबर पर दीपक हुड्डा पिछले मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरे।

इंग्लैंड के विरुद्ध 17 गेंदों पर 2 छक्के व 4 चौकों की मदद से 33 टीम के लिए उपयोगी रन बनाए, लेकिन यह पारी ज्यादा लंबा नहीं खिच सके । इस मैच से ठीक पहले भी हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ 104 रन की शतकीय पारी खेली थी। वो केएल राहुल के इस रिकार्ड को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे।

 

दीपक हुड्डा ने केएल राहुल का रिकार्ड तोड़ा

 

युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने अब तक के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की अपनी पहली चार पारियों में 205 रन बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल है। इंडिया की तरफ से अब वो क्रिकेट से सबसे शार्ट फार्म में अपने पहली चार पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके पूर्व यह रिकार्ड केएल राहुल के नाम पर दर्ज था जिन्होंने पहली चार पारियों में 179 रन बनाए थे। कल के मैच मे उन्होंने  राहुल को पीछे छोड़ दिया और नंबर एक बल्लेबाज बन गए। 150 रन के साथ सूर्यकुमार यादव इस सूची मे तीसरे स्थान पर हैं तो वहीं 128 रन के साथ गौतम गंभीर चौथे नंबर पर हैं।

टाप 4 बल्लेबाज T20 में जिसने सबसे ज्यादा रन बनाए

205 रन – दीपक हुड्डा

179 रन – केएल राहुल

150 रन – सूर्यकुमार यादव

128 रन – गौतम गंभीर

अब तक 6 मैचों की चार पारियों में दीपक हुड्डा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 68.33 की औसत से 205 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक शामिल है और उनका बेस्ट स्कोर 104 रन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top