इंडियन प्रीमियर लीग साल 2023 का आज 41 वा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच बेहद काटे की टक्कर देखने को मिली है। आपको बता दे कि यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। वही इस मुकाबले में एम एस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेवोन कौनवे ने विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेलते हुए चेन्नई की टीम को 20 ओवर में 200 रन तक पहुंचाया। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स ने अंत में चेन्नई के जबड़े से मुकाबले को छीनकर 20 ओवर में 201 रन बना डाले। जिसके चलते इस मुकाबले में पंजाब ने शानदार जीत हासिल करी है।
पंजाब के बल्लेबाजों ने दिखाया दमखम
चेन्नई के 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज प्रभ्सिमरन सिंह और कप्तान शिखर धवन ने ताबड़तोड़ शुरुआत करी। कप्तान शिखर धवन ने 15 गेंदों में 28 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिनमें 4 चौके और एक छक्का भी शामिल है। लेकिन इसके बाद इन्होंने अपना विकेट तुषार देशपांडे की गेंद पर गवा दिया। वही फिर बल्लेबाजी करने आए पिछले मैच मैं लाजवाब पारी खेलने वाले अथर्व तायडे इस मुकाबले में नहीं चल पाए। वही लय में चल रहे प्रभ्सिमरन सिंह भी रविंद्र जडेजा की गेंद पर स्टंप आउट हो गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लियम लिविंगस्टोन और सैम करन ने टीम को आगे संभालते हुए दमदार पारी खेली। सैम करन ने 20 गेंदों में 29 रन बनाया वही लियम लिविंगस्टोन ने 24 गेंदों में 40 रन की धुआंधार पारी खेली जिनमें एक चौका और चार बड़ा छक्का शामिल है। इन दोनों के आउट हो जाने के बाद जितेश शर्मा ने भी 10 गेंदों में 21 रन बना डाला जिनके बदौलत पंजाब किंग्स अपने लक्ष्य के काफी करीब आ गई।
आखिरी गेंद पर सिकंदर राजा ने चेन्नई के जबड़े से छीना मुकाबला
आपको बता दें कि आखरी अगर मैं पंजाब किंग को 8 रन बनाने की दरकार थी वही क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं शाहरुख खान और सिकंदर राजा ने हार ना मानते हुए इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। चेन्नई की टीम की तरफ से आखरी ओवर में गेंदबाजी करने आए पाथीराना के आखिरी गेंद पर सिकंदर राजा ने 3 रन लेकर पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में बेहतरीन जीत दर्ज कराया है। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर आ गई है और चेन्नई की टीम चौथे स्थान पर मौजूद है।