नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच गत विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपक किंग्स के बीच 31 मार्च शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच एक रोचक मैच देखने को मिल सकता है। हार्दिक के टाइटंस और धोनी के किंग्स अपने अभियान का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगे। हालांकि पिछली दोनों मीटिंग में गुजरात ने चेन्नई को मात दी है। ऐसे में चेन्नई इस साल के पहले मैच में ही पिछले सीजन का बदला लेना चाहेगी। तो आइये एक बार जानते हैं कि गुजरात और चेन्नई के बीच होने वाले महा मुकाबले में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।
GT vs CSK: पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बीच अक्सर अच्छा कॉनटेस्ट देखने को मिलता है। पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिहाज से अनुकूल रहती है। हालांकि लंबी बाउंड्री होने के कारण बल्लेबाजों को बाउंड्री लगाने में अधिक परेशानी होती है। बल्लेबाज इस मैदान पर चौके-छक्के लगाने की बजाय गेंद को गैप में धकेलकर ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश करते हैं। वहीं जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगा। अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने इस मैदान पर 180 रन का टारगेट सेट कर दिया तो उनके मैच जीतने के चांस बढ़ जाते हैं। वहीं अहमदाबाद की पिच पर 160-170 रन का लक्ष्य आसानी से चेज कर लिया जाता है।
चेन्नई के खिलाफ गुजरात टाइटंस की प्रेडिक्टिड प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, साईं किशोर और यश दयाल।
गुजरात के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की प्रेडिक्टिड प्लेइंग इलेवन
डिवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अम्बाती रायडु, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, दीपक चहर, मुकेश चौधरी, काइल जैमिसन।