इंडियन प्रीमियर लीग के 16 सीजन में देखा जाए तो काफी सारे ऐसे खिलाड़ी हैं जो दमदार प्रदर्शन करके दिखा रहे हैं। ऐसे में कई सारे खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें बीसीसीआई ने टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं दिया था। उन खिलाड़ियों ने आईपीएल में लाजवाब प्रदर्शन करके बीसीसीआई के मुंह पर थप्पड़ मार रहे है। कई सारे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करके बीसीसीआई को कड़ा जवाब देने की कोशिश करी है। वही आपको बता दें कि इस साल भारत के मेजबानी में होने वाले अक्टूबर के महीने में वनडे विश्व कप से पहले इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी ज्यादा मायने रखता है ताकि उन्हें टीम इंडिया के लिए वनडे विश्व कप में खेलने का मौका मिल सके। वही हम आपको आज इस लेख में बताने वाले हैं आईपीएल के 16 सीजन में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज और ऑलराउंडर खिलाड़ी भी शामिल है जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करके वनडे विश्वकप के लिए टीम इंडिया में खेलने के सबसे प्रबल दावेदार खिलाड़ी माने जा रहे हैं।
1. शिखर धवन
जैसा कि हम सब जान रहे हैं शिखर धवन टी-20 और टेस्ट फॉरमैट से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। उन्हें पिछले दिनों वनडे टीम में भी जगह नहीं दी गई थी। लेकिन शिखर धवन आईपीएल के T20 लीग में अभी तक 4 मैचों में चार पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 117 की औसत से 233 रन बना चुके हैं। इसके अलावा उनके नाम दो अर्धशतक भी शामिल है और इस साल का स्ट्राइक रेट 147 का रहा है। यही कारण है कि शिखर धवन एक बार फिर से भारतीय टीम में खेलने के लिए सबसे प्रबल दावेदार खिलाड़ी माने जा रहे हैं।
2. वेंकेटश अय्यर
28 साल के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश्वर हाल ही में आई पी एल 2023 में काफी धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखा रहे हैं। आपको बता दें कि वेंकटेश अय्यर अभी तक इस सीजन मैं एक शतक भी लगा चुके है। उन्होंने 5 मैचों में 47 की औसत से 234 रन बना डाले हैं। जिनमें 1 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वेंकटेशा अय्यर का स्ट्राइक रेट 171 का है। यही कारण है कि लंबे समय से भारतीय टीम के खेमे से बाहर चल रहे हैं वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल में लाजवाब प्रदर्शन दिखा कर एक बार फिर से टीम इंडिया में शामिल होने के लिए सबसे प्रबल दावेदार खिलाड़ी माने जाएंगे।
3. ऋतुराज गायकवाड
चेन्नई सुपर किंग टीम से खेल रहे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने लगातार दो सीजन में लाजवाब प्रदर्शन दिखाते हुए बल्लेबाजी करते आए हैं। इस सीजन में ऋतुराज ने सीएसके टीम की तरफ से अभी तक 5 मैचों में 50 की औसत से 200 रन बना डाले हैं। जिनमें से 2 अर्धशतक भी लगाया है। वही बात करी जाए इनके स्ट्राइक रेट की तो 150 के स्ट्राइक रेट से ऋतुराज गायकवाड रन बना रहे है। यही कारण है कि इस साल अक्टूबर के महीने में होने वाले वनडे विश्व कप में टीम इंडिया में ऋतुराज गायकवाड को जरूर शामिल करना चाहिए।
4. रवि बिश्नोई
लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम की तरफ से खेल रहे रवि बिश्नोई अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी भारतीय टीम से बाहर कर दिए गए थे। लेकिन उन्होंने एक बार फिर से आईपीएल के इस सीजन में 5 मैचों में 8 विकेट हासिल करते हुए बीसीसीआई को करारा जवाब दिया है। इस सीजन रवि बिश्नोई का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 ओवर में केवल 28 रन खर्च करके तीन विकेट हासिल किए हैं और उनका इकोनामी लगभग 7 का है। ऐसे में अब उम्मीद करी जा रहे हैं क्या रवि बिश्नोई को इस साल वनडे विश्व कप में भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल पाएगा या नहीं।
5. वरुण चक्रवर्ती
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती t20 विश्व कप 2021 के बाद से भारतीय टीम में एक बार भी शामिल नहीं हो पाए हैं। लेकिन उन्होंने आई पी एल 2023 में वापसी करते हुए 5 मैच में 7 विकेट चटका लिए हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं यह एक ऐसे गेंदबाज है जिनकी गेंदबाजी को पढ़ना आसान नहीं होता है। यह सभी खिलाड़ी आने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करके टीम सिलेक्टर्स पर काफी ज्यादा दबाव बनाना चाहेंगे और वनडे विश्व कप में टीम इंडिया में शामिल होने के लिए सबसे प्रबल दावेदार खिलाड़ी माने जाएंगे।