वर्तमान समय में बीसीसीआई बोर्ड पिछले कुछ दिनों से काफी ज्यादा बदलाव करते हुए नजर आ रही हैं। सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के संविधान में बदलाव किया, तत्पश्चात सौरव गांगुली को बाहर का रास्ता दिखाते हुए नया बीसीसीआई अध्यक्ष चुने। आपको बता दें सौरव गांगुली के जगह पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाया गया, जिन्होंने पहली फुर्सत में चयन समिती को ही भंग कर दिया। इस समय सबसे बड़ा सवाल यह है कि बीसीसीआई का अगला चयनकर्ता कौन होने वाला है।
यह होगा अगला चयनकर्ता
इसी के साथ आपको बता दे भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा, जतिन और नाइक की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) की बैठक 30 दिसंबर को मुंबई में होनी है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह बैठक चयनकर्ता के विषय में होगी। इस बैठक का इंतजार सभी को है ताकि पता चल सके कि खाली पद को कौन भर रहा है।
अगर अगले चयनकर्ता की बात करें तो इसके लिए बीसीसीआई ने इस पद के अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर तक रखी थी, जिसकी समय सीमा अब खत्म हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई को कुल 80 आवेदन मिले हैं।
इन खिलाड़ियों के नाम है शामिल
बीसीसीआई के चयनकर्ता पद के लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर, नयन मोंगिया, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन और सलिल अंकोला के नाम भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई के अगले चयनकर्ता अजित अगरकर हो सकते हैं।