Asia Cup 2022: सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद खोला राज, केएल राहुल के आउट होने के बाद मैदान पर जाते विराट से हुई ये बात और खेल दी विस्फोटक पारी

surya

कल के मैच के बाद टीम इंडिया ने सुपर-4 में अपने जगह को पक्का कर लिया है। टीम इंडिया ने अभी तक एशिया कप में 2 मुकाबले खेले हैं। पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। वहीं दूसरे मुकाबले में हांगकांग को 40 रन से मात दे दिया है। इन दोनों ही पारी में भारत के गेंदबाज और बल्लेबाज ने शानदार के परफॉर्मेंस को दिखाते हैं।

विरोधी टीम हांगकांग ने टेके घुटने

एशिया कप के चौथे मैच में हांगकांग और भारत के बीच खेला गया। इस मुकाबले में टॉस हांगकांग के पक्ष में गिरता हैं। इन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में दो विकेट होते हुए 192 रनों का विशाल स्कोर विरोधी टीम के सामने रखते हैं। सूर्यकुमार यादव 26 गेंदों पर 68 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 6 गगनचुंबी छक्के और छह रचनात्मक चौके जड़े थे। सुर्यकुमार यादव ने 20वें ओवर में 4 छक्के जड़े। भारतीय टीम ने अंतिम के 5 ओवरों में 78 रन बनाते हैं।

surya viral video

सूर्यकुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका यह छठवां शतक रहा। इस बार सूर्य कुमार का बल्ला चला तो किंग कोहली भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 44 गेंदों में एक चौके, तीन छक्के की मदद से 59 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं। विराट कोहली का यह अंतरराष्ट्रीय करियर का 31वां अर्धशतक रहा। विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 98 रनों की शानदार नाबाद पारी खेलते हैं। रोहित शर्मा 13 गेंदों में 21 रनों की पारी खेलते हैं।

प्लेयर ऑफ द मैच बने सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार के इस कारनामे के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच की सीरीज सौंपी जाती है। मैच के बाद उन्होंने कुछ बातों को साझा करते हुए कहते हैं कि, “मेरे कुछ शॉट पहले से ही सोचे हुए होते हैं। यह प्रारूप इस बारे में है कि आप क्या सोचते हैं और बल्लेबाजी के लिए जाने से पहले आप कैसे तैयारी करते हैं। साथ ही आपको वर्तमान में भी रहना है। मुझे लगा कि विकेट थोड़ा धीमा है। मेरी योजना स्पष्ट थी। मेरी भूमिका थी, मैदान पर जाकर बड़े शॉट लगाऊं। बस खुद को व्यक्त करना था और यह मुझे पसंद आया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top