वेस्ट इंडीज से टी २० सीरीज हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इसके बाद ही अगला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका में होगा. दो मजबूत टीमो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज काफी अहम हो जाती है. इससे पहले भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और हाल ही में 5 टी20 मैचों की सीरीज में भी 3-2 से हार गई.टीम इंडिया के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मजबूत टीम का ऐलान किया जा सकता है, आइए एक नजर डालते हैं 17 सदस्यीय टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
पंड्या को कप्तानी से हटाया जा सकता है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-2 से हार के बाद कप्तान के तौर पर हार्दिक पंड्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी से हटाया जा सकता है. लम्बे समय बाद टीम में वापसी वापसी कर रहे ऋषभ पंत को उनकी जगह टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. इसके अलावा . वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शुभमन गिल और संजू सैमसन को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बाहर किया जा सकता है. टीम में युवा ओपनर के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल को मौका मिल सकता है. वहीं मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए विराट कोहली की टीम में वापसी हो सकती है.टीम में मध्य क्रम को मजबूती देने के लिए सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर) को टीम में मौका मिल सकता है.
पंड्याकी जगह अनुभवी रवींद्र जड़ेजा को मौका मिल सकता है. आल राउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है. टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है. बीसीसीआई बुमराह की सेहत को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता, इसलिए वर्ल्ड कप के बाद उन्हें और शमी को आराम भी दिया जा सकता है. मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा को तेज गेंदबाज के तौर पर मौका मिल सकता है. वहीं टीम इंडिया में स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल को एक साथ दुबारा से खलने का मौका मिल सकता है.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया – संभावित*
ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, तिलक वर्मा, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल