अफगानिस्तान के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, अश्विन बने कप्तान, रिंकू-सरफराज को मिला बड़ा मौका

Team India:

अगले साल जनवरी के शुरुआत में ही अफगानिस्तान की टीम भारत का दौरा करेगी. दोनों टीमो के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेला जाएगा . वैसे तो ये सीरीज इसी साल जून में खेली जानी थी. दोनों टीमों का कार्यक्रम व्यस्त होने के कारण दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज को अगले साल जनवरी 2024 तक के लिए टाल दिया। इस बात की जानकारी हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी. अब देखते हैं कि बीसीसीआई अफगानिस्तान के खिलाफ किस तरह की 17 सदस्यीय टीम का चयन कर सकती है।

17-member Possible Team India announced against Afghanistan R Ashwin Get captain

आर अश्विन टीम इंडिया के कप्तान अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए हो सकते हैं.2023 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया में काफी बदलाव आएगा. साथ ही वह काफी स्मार्ट भी हैं. उन्होंने हाल ही में टीएनपीएल में अपनी कप्तानी से प्रशंसकों को प्रभावित किया। इसलिए टीम प्रबंधन उनके कौशल का उपयोग कर सकता है। उन्हें ये जिम्मेदारी मिल सकती है. उन्होंने आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स की कप्तानी भी की है. इसलिए चयनकर्ता उन पर भरोसा कर सकते हैं.

अन्य खिलाड़ी जो टीम इंडिया में हो सकते हैं वे हैं ऋतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह। सरफराज खान को टीम इंडिया में अक्सर नजरअंदाज किया जाता है. लेकिन वर्ल्ड कप 2023 के बाद कई खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं. ऐसे में उन्हें टीम में ज्यादा मौके मिल सकते हैं.दो ऑलराउंडर भी टीम में हो सकते हैं. वो हैं वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल. तीन अन्य तेज गेंदबाजों को भी आजमाया जा सकता है. ये हैं मुकेश कुमार, आवेश खान और उमरान मलिक। इन तीन गेंदबाजों को टीम इंडिया के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है.

अफगानिस्तान के खिलाफ संभावित टीम इंडिया

ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, आर अश्विन (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमराह, मुकेश कुमार, आवेश खान, उमरान मलिक, कुलदीप यादव, सरफराज खान, तिलक वर्मा , रिंकू सिंह, दीपक चाहर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top