वर्ल्ड कप 2023 के लिए 16 सदस्यीय युवा टीम इंडिया का ऐलान! टीम इंडिया का बिगड़ा समीकरण गिल बने कप्तान, रोहित-विराट के साथ शमी-सूर्या हुए बाहर

वर्ल्ड कप 2023

इस साल ही वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में होगा. भारतीय टीम ने साल 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीता है।भारत ने साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।उसके बाद एशियन कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. उन्होंने कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीता है. वे सीनियर खिलाड़ियों के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी हार गए. इसलिए बीसीसीआई अगले विश्व कप के लिए युवा खिलाड़ियों की 16 सदस्यीय टीम चुन सकता है। वे सभी बड़े खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं.

Rohit Sharma

बीसीसीआई विश्व कप 2023 टीम से रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को बाहर कर सकता है। विराट कोहली रह सकते हैं क्योंकि वह सीनियर हैं. लेकिन बाकी खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल विश्व कप के लिए टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं. तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज उपकप्तान हो सकते हैं.

बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन और संजू सैमसन को चुना जा सकता है. ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा और शार्दुल ठाकुर टीम में हो सकते हैं.मोहम्मद शमी की वर्ल्ड कप टीम से छुट्टी हो सकती है. टीम इंडिया में उनकी जगह मुकेश कुमार ले सकते हैं. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज अन्य तेज गेंदबाज होंगे. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल स्पिनर हो सकते हैं.

team india possible 16 members squad for world cup 2023 shubman gill can get captaincy

वर्ल्ड कप 2023 के लिए संभावित टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top