आज भारत बनाम बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के ढाका मैदान में खेला जा रहा है। आपको बता दें कि भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले T20 में 7 विकेट से मुकाबले को जीता था और इस मुकाबले को भी जीतकर भारतीय महिला टीम सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। वही आपको बता दे कि भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आइए आपको बताते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
स्पिन गेंदबाजों का रहेगा बोलबाला
आपको बता दें कि इस मुकाबले में ढाका के मैदान में बांग्लादेश और भारतीय महिला टीम के स्पिन गेंदबाजों का काफी दबदबा रहने वाला है। क्योंकि इससे पहले वाले मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी ज्यादा दबाव बनाकर रखा था। कोई आपको बता दें की स्पिन गेंदबाजों के अलावा 30 गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था जिसमें दीप्ति शर्मा, अनुषा और मीनू ने भी अपने सटीक लाइन लेंथ पर शानदार गेंदबाजी करी थी।
शेफाली वर्मा को निभानी पड़ेगी बड़ी भूमिका
आपको बता दें कि पहले मैच में भारतीय महिला टीम के विस्फोटक बल्लेबाज शैफाली वर्मा बिना खाता खोले ही मीडियम पेसर गेंदबाज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गई थी। इस मुकाबले में शेफाली वर्मा का बड़ा भूमिका रहने वाला है। क्योंकि अगर इनका बल्ला चलता है तो भारतीय टीम को जीत हासिल करने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है। वही जैसा कि हम सब जानते हैं शेफाली वर्मा एक खतरनाक बल्लेबाजों में से एक मानी जाती हैं यही कारण है कि इस मुकाबले में इनका बल्ला चलना बेहद जरूरी है।
बांग्लादेश महिला टीम की प्लेइंग इलेवन
शाथी रानी, शमीमा सुल्ताना, शोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, नाहिदा अख्तर, फाहिमा खातून, मारुफा अख्तर, सुल्ताना खातून, राबेया खान।
भारतीय महिला टीम की प्लेइंग इलेवन
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, बरेड्डी अनुषा, मिन्नू मणि।