भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अब तक टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा योगदान दिए हैं। जिसके लिए सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। इन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए बहुत से कीर्तिमान को खड़ा किया। इनके बाद सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन तेंदुलकर ने आई पी एल 2023 में डेब्यू किया। इसको लेकर सचिन ने बड़ा खुलासा किया है।
अर्जुन तेंदुलकर के बारे में सचिन ने बोली दिलचस्प बात
जैसा के दोस्तों सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर लगभग 2 सालों से डेब्यू का इंतजार कर रहे थे। हालांकि इस साल 2023 के अंतर्गत मुंबई इंडियंस में इनको डेब्यू करने का मौका मिला। इस दौरान इनको सपोर्ट करने के लिए इनकी पूरी परिवार मैदान में आती रही।
लेकिन सचिन तेंदुलकर को डगआउट नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूप में पर्दे के पीछे से मैच देखते हुए देखा गया। वह नहीं चाहते थे कि उनको बार-बार बीग स्क्रीन पर दिखाया जाए और उनके बेटे प्रदर्शन पर उसका बुरा असर पड़े। सचिन तेंदुलकर ने दिलचस्प बात करते हुए कहा,
“जब मैं छोटा था तो मेरे परिवार के सदस्य मुझे बल्लेबाजी करते हुए देखने आते थे, जिससे मुझे नर्वस हो जाता था और मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता था। जब अर्जुन ने केकेआर के खिलाफ डेब्यू किया था, तो मैं नहीं चाहता था कि वह भी कुछ ऐसा महसूस करें। टीम डगआउट में मेरा बड़ा पर्दा था इसलिए मैं ड्रेसिंग रूम में था।”
इसी के साथ आपको बता दें अर्जुन तेंदुलकर मुंबई टीम की तरफ से खेलते हुए 4 मैचों में 3 विकेट को अपने नाम किया। इस दौरान उनका औसत 30.67 का रहा।