“जहां मामले बड़े होते हैं, वहां सूर्या दादा छाती ठोक के खड़े होते हैं”, 49 गेंदों में शतक जड़कर छाए सूर्यकुमार यादव, सोशल मीडिया पर जमकर हुई तारीफ

sky

आईपीएल का 57वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच वानखेड़े में खेला जा रहा है आज के मैच में एक तरफ थे आईपीएल के सबसे अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा और दूसरी तरफ थे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाले हार्दिक पांड्या। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 218 रन बनाए। विष्णु विनोद और सूर्यकुमार यादव ने आक्रामक खेल दिखाया और गुजरात के सभी गेंदबाजों राशिद खान को छोड़कर कोसंघर्ष करने पर मजबूर कर दिया।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस सोची समझी रणनीति के साथ मैदान पर उतरी थी। पारी की शुरुआत से ही ईशान किशन और रोहित शर्मा ने आक्रमण करना शुरू कर दिया।ईशान किशन ने 20 गेंदों में 31 रन और रोहित शर्मा ने 18 गेंदों में 29 रन बनाए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 61 रन की पार्टनरशिप हुई। इसके बाद वढेरा निहाल भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाकर आउट हो गए।

तीनो के आउट होने के बाद विष्णु विनोद और सूर्यकुमार यादव ने आक्रामक खेल दिखाया और टीम के स्कोर को प्रभावशाली संख्या तक पहुंचाया। विष्णु ने आउट होने से पहले 30 रन बनाए, लेकिन सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखते हुए महज 32 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने आखिरी गेंद पर अपना शतक पूरा करते हुए 103 रन बनाए। क्रिकेट प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार के अशानदार प्रदर्शन की काफी सराहना की।

https://twitter.com/himani_typo/status/1657042590792060929

https://twitter.com/vipintiwari952/status/1657045643045797888

https://twitter.com/DhanuYa53450860/status/1657045422240858114

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top