IPL 2023 मैं खेले गए 11 मई के दिन कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच जमकर भिड़ंत देखने को मिली। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। वही इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेहद खराब प्रदर्शन दिखाते हुए 20 ओवर में अपने 8 विकेट दबाकर केवल 149 रन ही बना पाए। जवाब में 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 13.1 ओवर में ही इस लक्ष्य को आसानी से अपने नाम कर लिया और 9 विकेट से बड़ी जीत हासिल करके पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया है। वही इस बड़ी जीत में सबसे बड़ा हाथ यूज़वेंद्र चहल और यशस्वी जयसवाल का रहा जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए नया इतिहास बनाया है।
यशस्वी जयसवाल ने लगाया आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक
कोलकाता नाइट राइडर्स के 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करते हुए यशस्वी जयसवाल और जॉस बटलर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। लेकिन दुर्भाग्यवश राजस्थान के दिग्गज बल्लेबाज जॉस बटलर 0 परी अपना विकेट रन आउट के जरिए गवा दिए। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने ताबड़तोड़ अंदाज बल्लेबाजी करते हुए पारी के पहले ही ओवर मैं 6 गेंदों में 26 रन बना डालें।
इसके बाद ईडन गार्डन में यशस्वी जायसवाल के बल्ले ने तूफान मचा कर रख दिया। यशस्वी जयसवाल ने मात्र 13 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया जो कि आईपीएल इतिहास का सबसे तेज पचासा बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यशस्वी जायसवाल ने अंत तक 47 गेंदों में 98 रन की नाबाद पारी खेली जिनमें 13 चौका और 5 छक्का शामिल है। वही इनके साथ-साथ संजू सैमसन ने भी 29 गेंदों में 48 रन की नाबाद पारी खेली जिनमें 5 छक्का और दो चौका लगाया है। इन दोनों बल्लेबाजों के बेहतरीन पारी के बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 13.1 ओवर में ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करी है।
यूज़वेंद्र चहल बने IPL इतिहास के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जो कि इनके पक्ष में काफी सही साबित हुआ। राजस्थान के दिग्गज स्पिन गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल ने कोलकाता के खिलाफ मात्र 4 ओवर में 25 रन खर्च करके चार महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। वही इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद यूज़वेंद्र चहल आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वही चहल के अलावा ट्रेंट बौल्ट ने भी 2 विकेट चटकाए। इसके बाद संदीप शर्मा और आसिफ ने एक-एक विकेट हासिल किए।