जैसा कि दोस्तों हाल ही में 8 मई को आईपीएल के अंतर्गत कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला ईडन गार्डन से लाइव था। वही मुकाबले की बात करें तो शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्धारित 20 ओवर में 180 रनों का लक्ष्य दिया।
इस दौरान पंजाब किंग्स की तरफ से प्रभसिमरन सिंह 12 रन बनाए वहीं दूसरी तरफ शिखर धवन 1 छक्का नौ चौके की मदद से शानदार 57 रनों की पारी खेलते हैं। जितेश शर्मा, शाहरुख खान 21-21 रनों का सहयोग देते हैं। बाकी बल्लेबाजों के सहयोग से पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स को 180 रनों का लक्ष्य दिया।
5 विकेट से जीता मुकाबला
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय नाइट राइडर्स पूर्ण रूप से सफल होती है। इस दौरान टीम की तरफ से जेसन रॉय 8 चौके की मदद से शानदार 38 रनों की पारी खेलते हैं। वही कप्तान नितीश राणा ने एक कप्तानी पारी खेलें। जिसमें इन्होंने 6 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेले। अंत के पारियों में आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को जीत दिलाया।
— Cricbaaz (@cricbaaz21) May 8, 2023
इस दौरान आंद्रे रसैल तीन छक्के तीन चौके की मदद से 42 रनों की पारी खेले, जिसके लिए इनको मैन ऑफ द मैच का अवार्ड सौंपा गया। वही रिंकू सिंह 10 गेंदों का सामना करते हुए 21 रनों की पारी खेले।