हाल ही में रविवार के दिन आईपीएल के अंतर्गत डबल हेडर वाले मुकाबले खेले गए। जिसमें पहला मुकाबला दो भाइयों के बीच रहा। यानी गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच। इस मुकाबले में कुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ इस दौरान गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज पहले बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम को एक विशाल स्कोर दिए।
इस दौरान गुजरात टाइटंस ने 227 रन बनाए जवाब में लखनऊ टीम सिर्फ 171 रन बना पाती हैं और इस मुकाबले को हार जाती हैं। 56 रनों से यह मुकाबला जीतने के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन में हार्दिक पांड्या कहते हैं कि,
”मैं लड़कों से और कुछ नहीं मांगता। उसके बाद जिस तरह से खेल बदला, एक समय मुझे लगा कि खेल बराबर है और वह कैच मैच बदलने वाला था। हम एक टीम के रूप में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे लेकिन उस कैच ने उनके पीछा करने में बाधा उत्पन्न कर दी। मुझे ऐसा नहीं लगता, उसके प्रति मेरा प्रेम बहुत प्रबल है, मैं शेखी नहीं मारूंगा अगर यह थोड़ा मैच कड़ा होता और हम जीत जाते, उसके पास कुछ डींग हांकने का अधिकार भी हो सकता था”
इस मुकाबले को जीतने के बाद हार्दिक पांड्या की टीम पॉइंट टेबल में 16 अंक के साथ टॉप वन पर बनी हुई है। वहीं दूसरे स्थान पर 13 अंकों के साथ महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स मौजूद है।