KKR vs SRH IPL: 31 चौका, 15 छक्का, हर गेंद पर अटकी सासे, 40 ओवर तक हुई 1 _1 रन की जंग, धड़कन रोक देने वाले मुकाबले में KKR ने मारी बाजी, देखे हाइलाइट

https://hindi.cricketaddictor.com/video/kavya-maran-caught-on-camera-making-obscene-gesture-to-andre-russell-video-goes-viral/

आईपीएल 2023 के सीजन में खेले गए 4 मई के दिन 47वा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। यह मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। वही इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 171 रन बना डाले। कोलकाता की टीम की तरफ से कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने बेहतरीन पारी खेली। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में केवल 166 रन ही बना पाई। जिसके चलते इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रनों से गवाना पड़ गया।

SRH vs KKR: KKR के खिलाफ जीता हुआ मैच हारने पर जमकर ट्रोल हुई SRH, काव्या मारन का भी उड़ा मजाक

हैदराबाद के बल्लेबाजों ने दिखाए बेहद खराब प्रदर्शन

 

सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करते हुए अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल ने शुरुआती दौर में ही बेहद खराब प्रदर्शन दिखाया। अभिषेक शर्मा मात्र 9 रन पर ही शार्दुल ठाकुर की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे हैं इसके बाद मयंक अग्रवाल भी केवल 18 रन बनाकर पवेलियन का रास्ता नाप लिए। वहीं पर इसके बाद बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी ने 9 गेंदों में 20 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिनमें तीन चौके और एक छक्का भी शामिल है लेकिन दुर्भाग्यवश आंद्रे रसेल ने इन्हें भी आउट करके हैदराबाद को काफी तगड़ा झटका दिया।

SRH vs KKR

मार्क्रम की कप्तानी पारी पर फिरा पानी

एक तरफ हैदराबाद टीम एक के बाद एक करके अपना विकेट गांवाते रहे। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान एडम मारक्रम और हेनरिक क्लासेन ने पारी को संभालते हुए बेहतरीन रन बनाया। हेनरिक क्लासेन ने 20 गेंदों में 36 रन बनाया जिनमें एक चौका और 3 छक्का शामिल है। वहीं कप्तान एडन मार्क्रम ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन की पारी खेली। लेकिन फिर इन दोनों बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद हैदराबाद की टीम पूरी तरह से बिखरते हुए नजर आई।

SRH vs KKR Match Highlights

अंत के समय में अब्दुल समद ने लक्ष्य को हासिल करना चाहा, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने इन्हें अंतिम ओवर में आउट करके इस मुकाबले को 5 रनों से हैदराबाद से छीन लिया । कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की तरफ से वैभव अरोड़ा और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट अपने नाम किया। वही हर्षित राणा,आंद्रे रसैल, अनुकूल रॉय और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट चटकाया। हैदराबाद के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर पहुंच चुकी है। वहीं हैदराबाद की टीम का सफर लगभग अब खत्म होता हुआ नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top