जैसा कि दोस्तों हाल ही में मोहाली के मैदान पर आईपीएल 2023 का 46 वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ क्योंकि इस मुकाबले में बड़े बड़े खिलाड़ी बड़े-बड़े शॉर्ट्स लगाते हुए नजर आए। वही मुकाबले की बात करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 213 रनों का विशाल स्कोर दिया।
इस दौरान पंजाब की तरफ से जितेश शर्मा और लियम लिविंगस्टन शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया। इनके बलबूते पंजाब किंग्स 200 रनों का आंकड़ा पार करती है।
मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से हराया
जैसा कि दोस्तों इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुंबई इंडियंस के शुरुआती बल्लेबाजी इतनी खास नहीं रही क्योंकि इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा 0 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। वही कैमरून ग्रीन 23 रन बनाकर आउट हो जाते हैं।
लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज इशान किशन और सूर्यकुमार यादव के बीच शानदार साझेदारी होती हैं। इस दौरान सूर्या ने 66 रनों की बेमिसाल पारी खेले वहीं दूसरी तरफ इशान किशन ने 75 रनों की अहम पारी। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद टीम डेविड 10 गेंदों पर 19 रन बनाए वहीं तिलक वर्मा तीन छक्कों की मदद से 26 रनों की बेमिसाल पारी खेलकर मुकाबले को जीत दिला देते।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (c), मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (wk), सैम क्यूरन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, अरशद खान