हाल ही में नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर आईपीएल का 44वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल के कप्तान डेविड वॉर्नर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल के बल्लेबाज गुजरात टाइटंस को 131 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में गुजरात सिर्फ 125 रन बना पाती है और इस मुकाबले को 5 रनों से हार जाती है।
दिल्ली कैपिटल के इस मुकाबले को जीतने के बाद पॉइंट टेबल पूरी तरह से बदल गया है आइए देखें पॉइंट टेबल को।
दिल्ली कैपिटल की जीत सब पर पड़ी भारी
इस मुकाबले को जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल ने अपना तीसरा मुकाबला जीत लिया है। इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स सभी टीमों के लिए सिरदर्द बन गई है। दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा टेबल में 9 मैच में 6 हार और 3 जीत के साथ 6 अंक है और वह -768 के रन रेट के साथ दसवें पायदान पर बनी हुई है।
वहीं आठवें पायदान पर क्रमशः केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद दिल्ली से अच्छे रन रेट के साथ बनी हुई। वहीं। सातवें मुंबई और छठवें नंबर पर पंजाब किंग्स 8-8 अंक के साथ बनी हुई है। अगर दिल्ली अपने बाकी बचे सभी मुकाबले जीत जाती है। वहीं, RCB और मुंबई अपने बाकी बचे मुकाबले में से कम से कम तीन मुकाबले गँवा देती है तो दिल्ली अपने साथ इन दोनों टीमों का प्लेऑफ का सपना तोड़ सकती है।
गुजरात टाइटंस पर नहीं पड़ा असर
आईपीएल 2023 के 16वे सीजन में अब तक गुजरात टाइटंस ने अपने 9 मुकाबले खेल लिए है। जिसमें से उन्होंने छह मुकाबलों में विजय प्राप्त कर 12 अंक के साथ पॉइंट टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है। वहीं दूसरे नंबर पर 10 अंक के साथ राजस्थान रॉयल्स बनी हुई है। तीसरे और चौथे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स 10-10 अंक के साथ बनी हुई है।