MI vs RR IPL 2023: 34 की उम्र में Piyush Chawla का धमाल, इस मामले में की लसिथ मलिंगा और अमित मिश्रा की बराबरी

MI vs RR IPL 2023: 34 की उम्र में Piyush Chawla का धमाल, इस मामले में की लसिथ मलिंगा और अमित मिश्रा की बराबरी

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में MI और RR के बीच आईपीएल का 1000वां मुकाबला खेला जा रहा है। बता दें कि इस लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी। इस वक्त आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है, जिसके 42वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस टीम के अनुभवी गेंदबाज पीयूष चावला ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया। इस दौरान उन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में खास उपलब्धि हासिल की। आइए जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से।

आईपीएल के 1000वें मुकाबले में Piyush Chawla ने हासिल किया ये कीर्तिमान

दरअसल, पीयूष चावला ने राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज ट्रेंट बोल्ट को सातवें ओवर की पहली गेंद पर रमनदीप के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस को दूसरी सफलता देवदत्त पडिक्कल के विकेट के रूप में दिलाई। इस दौरान उन्होंने दो विकेट चटकाने के साथ ही एक खास उपलब्धि हासिल की। पीयूष आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट झटकने के मामले में लसिथ मलिंगा और अमित मिश्रा की बराबरी कर ली है।

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन ब्रावो के नाम है, जिन्हें पिछले सीजन तक csk की टीम में खेलते हुए देखा जाता था। ब्रावो ने आईपीएल में कुल 183 विकेट चटकाए हैं। दूसरे नंबर पर है RR के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम, जिन्होंने कुल 178 विकेट चटकाए हैं। तीसरे नंबर पर ह श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा और अमित मिश्रा का नाम, जिनके नाम 170 विकेट दर्ज हैं। इस मामले में अब पीयूष चावला ने अपना नाम भी दर्ज करा लिया हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर के 173 मैच में ये उपलब्धि हासिल की।

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज

ड्वेन ब्रावो- 183 विकेट

युजवेंद्र चहल 178 विकेट

लसिथ मलिंगा- 170 विकेट

अमित मिश्रा- 170 विकेट*

पीयूष चावला -168 विकेट

आर अश्विन- 168 विकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top