इंडियन प्रीमियर लीग का 16 वां सीजन अब तक लीग की किसी टीम के लिए सबसे निराशाजनक रहा है तो वो दिल्ली कैपिटल्स है. दिल्ली कैपिटल्स सीजन में एक टीम के रुप में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है जिसकी वजह से उसे असफलता का सामना करना पड़ा है.
खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स अपनी रणनीति को लेकर भी आलोचना का शिकार हो रही है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर और आईपीएल में स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने हैदराबाद से मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स और कप्तान डेविड वार्नर की कड़ी आलोचना की है.
वार्नर को कप्तानी से हटाओ
हरभजन सिंह ने अपने यु ट्यूब चैनल पर कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स जिस तरह का निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है. उसे देखते हुए डेविड वार्नर को दिल्ली की कप्तानी से हटा देना चाहिए. वार्नर बतौर कप्तान दिल्ली को लीड करने में असफल रहे हैं और उनमें कई रणनीतिक खामियां भी नजर आ रही हैं जो टीम के प्रदर्शन पर असर डाल रहा है.’
इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान
हरभजन सिंह ने अपने यु ट्यूब चैनल पर सिर्फ डेविड वार्नर को कप्तानी से हटाने की बात ही नहीं कही बल्कि उनके रिप्लेसमेंट का भी नाम बताया. हरभजन ने कहा, डेविड वार्नर के स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल को सौंप देना चाहिए. अक्षर पूरे सीजन में अबतक खेल के तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं लेकिन उन्हें टीम की तरफ से कम मौका दिया गया है. अक्षर उपकप्तान भी हैं और वार्नर की गैरमौजूदगी में वे ही कप्तानी संभालेंगे. इसलिए उन्हें दिल्ली की कप्तानी सौंप देनी चाहिए.
दिल्ली के लिए प्लेऑफ हुआ असंभव
दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन में अबतक 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें वो 6 मैच हार चुकी है. 6 हार के बाद प्लेऑफ में पहुँचना उसके लिए लगभग नामुमकिन हो चुका है. दिल्ली ने सीजन के शुरुआती 5 मैच हारने के बाद कोलकाता और हैदराबाद के खिलाफ अपने मैच जीतकर अपने लिए कुछ उम्मीद बचाई थी लेकिन हैदराबाद के खिलाफ अपना होम गेम गंवाने के बाद उसके लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है.