Ajinkya Rahane: कई साल मैं खेला लेकिन… अपने ही कप्तान धोनी को लेकर ये क्या बोल गए अजिंक्य रहाणे!

rahane

अजिंक्य रहाणे का भारतीय क्रिकेट टीम में एक बार फिर से चयन हो गया है। पिछले साल जनवरी में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलने के बाद रहाणे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्य स्क्वायड में चुन लिए गए हैं।

रहाणे को घरेलू क्रिकेट के अलावा आईपीएल की बेहतरीन फॉर्म का भी फायदा मिला। इससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने भी भारतीय क्रिकेट में वापसी की थी और अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए पुजारा और रहाणे की अनुभवी जोड़ी फिर से दिखाई देगी।

लेकिन यह यात्रा इतनी आसान नहीं रही और रहाणे ने अपने लिंकडइन अकाउंट पर जज्बातों को शेयर किया है। उनका कहना है, “एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर मेरी यात्रा इतनी स्मूथ नहीं रही है। कई बार नतीजे उस तरह से नहीं मिले लेकिन जरूरी यह था कि प्रोसेस से मैं लगातार बना रहा हूं और जो भी नतीजे आ रहे हैं उनके लिए अपना फोकस प्रभावित ना करूं।”

रहाणे का कहना है कि उनके करियर में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यही रही कि जब नतीजे उनके पक्ष में नहीं थे तब भी वह प्रोसेस के साथ लगे रहे। ये उनके लिए सबसे ज्यादा सीखने वाली बात भी रही। यह ऐसी बात रही जिसने रहाणे को एक क्रिकेटर और एक इंसान के तौर पर डिवेलप भी किया।

रहाणे आगे कहते हैं, “प्रोसेस से जुड़े रहना ना केवल क्रिकेट में जरूरी है बल्कि किसी भी फील्ड में यह बहुत जरूरी है, जहां आपको सर्वश्रेष्ठ करना होता है। इससे हमें उन चीजों पर फोकस करने का मौका मिलता है जिसको हम कंट्रोल कर सकते हैं। जब हम प्रोसेस पर फोकस करते हैं तो नतीजों पर हमारा ध्यान नहीं जाता और यह हमें लगातार मोटिवेट करता है कि हम अपने टारगेट को पूरा करने के लिए आगे बढ़ते रहें।”

रहाणे आगे कहते हैं, “मैं जानता हूं कि लोगों की उम्मीद है कितनी बढ़ जाती है क्योंकि आप एक ऐसे क्षेत्र में है जहां कई सालों से आप पर स्पॉटलाइट है। लेकिन मैंने सीखा है कि प्रेशर को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना है और उन चीजों पर फोकस करना है जिसको मैं कंट्रोल कर सकता हूं। यही सलाह मैं उन सब लोगों को दूंगा जो अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं।

तो आइए अपनी काबिलियत पर भरोसा करें और प्रोसेस पर फोकस करें। नतीजा भी आएगा लेकिन तब तक हार्ड वर्क करते रहिए और अपने आपको लगातार आगे की ओर बढ़ाते रहिए।”

34 साल के रहाणे इस समय आईपीएल में जबरदस्त क्रिकेट खेल रहे हैं जहां वे चेन्नई सुपर किंग की टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हुए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड में 7 जून को ओवल के मैदान पर खेला जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top