हम हारने लायक ही हैं, KKR से मिली हार के बाद विराट कोहली का सनका माथा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

virat

आई पी एल 2023 के सीजन में खेले गए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले में जमकर भिड़ंत देखने को मिली। इस मुकाबले में बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर मैं 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। वहीं इसके जवाब में बेंगलुरू की टीम ने 20 ओवर में केवल 179 रन ही बना सकी जिसके चलते इन्हें इस मुकाबले में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वही इस हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने नाराजगी साझा करते हुए कुछ बयान दिया है, आइए जानते क्या कहा है।

 

हार के बाद बौखलाए किंग कोहली कहां हमने उनको जीत सौंप दी

आपको बता दें कि पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बोलते हुए विराट कोहली ने कहा है कि, सच कहूं तो हमने उन्हें खेल को सौंप दिया हम हारने के लायक थे। हमने उन्हें जीत सौंपी हम निश्चित रूप से मानक के अनुरूप नहीं थे। अगर आप खेल पर नजर डालें तो हमने अपने मौकों का फायदा नहीं उठाया हमने बहुत कुछ इस मुकाबले में गवाया है जिससे हमें 25-30 रन गंवाने पड़े हमने खुद को काफी अच्छे से सेट नहीं किया है।

इसके बाद विराट कोहली ने बल्लेबाजों के ऊपर भड़ास निकालते हुए कहा है कि, हमने फील्डर को ऐसी गेंद मारी जो विकेट नहीं ले रही थी यह स्कोरबोर्ड पर क्या है और उन्हें कैसे प्राप्त किया जाए पीछा करते समय भी विकेट गंवाने के बावजूद हम खेल में बने रहने से एक साझेदारी दूर थे। हमें इस मुकाबले को जीतने के लिए केवल एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। हमें स्विच ऑन करने की जरूरत है ना कि सॉफ्ट प्ले देने की। यह कुछ ऐसा नहीं है जो हमें परेशान कर रहा है हमें टूर्नामेंट के बाद के चरणों के लिए अच्छी स्थिति में रहने के लिए कुछ मैच जीतने की जरूरत है।

 

ऐसा रहा आरसीबी और केकेआर का मुकाबला

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्कोरबोर्ड पर 200 रन जड़ दिए। वही जवाब में 201 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम शुरुआती दौर में तेजतर्रार पारी खेली लेकिन जल्द ही फाफ डू प्लेसिस का विकेट गंवाने के बाद बेंगलुरु की पारी थोड़ी सी धीमी पढ़ते हुए नजर आई।

इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से कप्तानी पारी खेलते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा दिखाते हुए अर्धशतक जड़ दिया। किंग कोहली ने 37 गेंदों में 54 रन बनाए जिनमें 7 चौके भी लगाए हैं। वहीं के साथ महिपाल लोमरर और भी ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए दिखाई दिए उन्होंने 18 गेंदों में 34 रन की पारी खेली जिसमें 1 चौके और तीन बड़ा छक्का शामिल है। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद आरसीबी के किसी भी बल्लेबाजों ने रन नहीं बना पाया जिसके चलते इस मुकाबले को कोलकाता ने 21 रनों से अपने नाम कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top