आज से वूमेंस प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है। वही पहला मैच गुजरात लायंस बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। वही मुंबई टीम की कप्तानी बेहद अनुभवी खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर संभाल रही है। इसके अलावा गुजरात टाइटन टीम की कप्तानी बेथ मूनी कर रही हैं। वही महिला प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस टीम ने गुजरात टीम की होश उड़ा दी है।
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने खेली खतरनाक पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया जल्द ही आउट हो गई। इसके बाद मुंबई टीम की दूसरी सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करना सुरु किया। हेली मैथ्यूज ने 31 गेंदों में 47 रन की विस्फोटक पारी खेली। लेकिन दुर्भाग्यवश हेली अपने अर्धशतक से चूक गई एशले गार्डनर ने इनको क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस पारी मैं इनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के भी निकले हैं। इनके साथ साथ नेटलि स्काईवर ने भी 18 गेंदों में 23 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इसके बाद इन्हें जॉर्जिया ने स्नेहा राणा के हाथों कैच पकड़वा कर शिकार बनाई।
हरमनप्रीत कौर के बल्ले ने उगला आग
वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में सबसे पहला अर्धशतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर बन गई है। हरमनप्रीत कौर ने मात्र 30 गेंदों में ही 65 रन की तूफानी पारी खेली है। हरमनप्रीत कौर ने मैदान के चारों तरफ गुजरात की गेंदबाजों की पिटाई करी है। इस दौरान इनके बल्ले से 14 चौके भी निकले हैं। इनके अलावा एमिलिया केर ने भी खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 45 रन बनाकर नाबाद पारी खेली है। इस दौरान इन्होंने 6 चौके और एक छक्का भी लगाया है। अंत के समय में पूजा वस्त्राकार ने 8 गेंदों में 15 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और 3 चौके भी लगाया। इन सभी बल्लेबाजों की खतरनाक पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस टीम 20 ओवर में 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई।
View this post on Instagram
मुंबई इंडियंस टीम की प्लेइंग इलेवन
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नताली सीवर-ब्रंट, हीली मैथ्यूज, पूजा वस्त्रकार, इस्सी वोंग, हुमायरा काजी, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।
गुजरात टाइटंस टीम की प्लेइंग इलेवन
बेथ मूनी (कप्तान/विकेटकीपर), सब्बिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी।