भारत के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक ऋषभ पंत का कल एक्सीडेंट हो गया। आपको बता दें उत्तराखंड के रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास मोड पर उनकी कार जबरदस्त तरीके से हादसे का शिकार हो गई। इस घटना को होने के बाद ऋषभ पंत को तुरंत दिल्ली के हॉस्पिटल में ले जाया जाता है। जहां पर उनके प्लास्टिक सर्जरी भी की जाएगी।
कब हुआ यह घटना
आपको बता दें शुक्रवार के दिन ऋषभ पंत कार में सवार होकर दिल्ली से रुड़की की तरफ जा रहे थे। उत्तराखंड के रुड़की में ऋषभ पंत का घर है। इनके घर के कुछ दूरी पर बड़ा हादसा हुआ, जिसमें उनकी कार बेकाबू होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई। कार पलटने के बाद तुरंत आग लग गई, हालांकि मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची।
जिसके बाद तुरंत ऋषभ पंत को दिल्ली रोड पर स्थित सक्षम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, लेकिन वर्तमान समय में यह दिल्ली हॉस्पिटल में मौजूद हैं। हैरान कर देने वाली बात यह है कि एक्सीडेंट के बाद गांव वालों ने ऋषभ पंत के कार से सारे पैसे उठा लिए, बताया जा रहा है की एक्सीडेंट के तुरंत बाद ही बाद कुछ रुपए भी घटनास्थल पर गिरे पड़े हुए थे। आपको बता दें ऋषभ पंत की कार मर्सिडीज़, घर का नंबर डीएल 10 सीएन 1717 था।