इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच मुकाबला बुधवार को 30 नवंबर बुधवार के दिन क्राइस्टचर्च स्टेडियम में खेला जाएगा . न्यूजीलैंड की टीम सीरीज का पहला मैच जीत कर सीरीज 1- 0 से बढ़त बना लिया. हालांकि दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था भारत को अब सीरीज बचाने के लिए यह अंतिम मैच हर हाल में जीतना होगा. लेकिन इस मैच के शुरुआत में ही इंडियन फैंस के लिए पूरी खबर सामने निकल कर आ रही है .
सीरीज के अंतिम मैच में भी बारिश होने की संभावना
तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद तीसरे मैच में भी बारिश होने की पूरी संभावना लग रही है, दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 7:00 बजे और न्यूजीलैंड समय के अनुसार दोपहर के 2:00 बजे से आरंभ किया जाएगा. लेकिन मौसम के रूप एक रिपोर्ट के अनुसार 30 नवंबर को मैच 70 पर्सेंट बारिश होने की संभावना जताई जा रही है . लेकिन बारिश के कारण अगर यह मुकाबला टाई हो जाता है तो सीरीज न्यूजीलैंड 1 – 0 से आराम से जीत जाएगी बस यही बात भारतीय क्रिकेट फैन्स को डर सता रहा है .
न्यूजीलैंड की टीम 1 – 0 से सीरीज में आगे चल रही है
आपको बता दे कि वनडे मैच सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था . खराब मौसम के कारण मैच को कई बार बीच में रोका गया था लेकिन अंपायर ने पहले इस मुकाबले 50 ओवर से 29 का कर दिया गया था लेकिन इसके बाद भी तेज बारिश ज्यादा तेज होने से कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया. अंत में इस मुकाबले को पूरी तरीके से रद्द करना पड़ा भारतीय टीम इस मैच में 1 विकेट खोकर 79 रन पर बना चुकी थी और काफी मजबूत दिखाई दे रहे थे