बेबी एबी के नाम से मशहूर दुनिया भर में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने टी-20 मैच में एक तूफानी पारी खेल कर इतिहास रच दिया है । इस समय दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे हैं सीएसए T20 सीरीज के मैच में डेवाल्ड ब्रेविस से मात्र 35 गेंद खेल करके तूफानी शतक जड़ दिया है। आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस से खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने मैच में 57 गेंद का सामना कर 162 रन बनाये । अपनी इस तूफानी पारी से हर किसी को अचम्भित कर दिया । डेवाल्ड ब्रेविस ने इस तूफानी पारी के दौरान 13 चौके और 13 छक्के भी जड़े । . इस तरह से उन्होंने कुल 26 बाउंड्री लगाई और 130 रन बटोरे । बल्लेबाजी के दौरान इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 284 का था ।
किसी भी मैच मे 501 रनो का एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना
टाइटंस और नाईट के बीच सोमवार को खेले गए मैच में ब्रेविस की इस तूफानी पारी को देखकर के सोशल मीडिया पर हर कोई ब्रेविस का फैंस बन चुका है । इस मैच में टाइटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 271 रन का स्कोर खड़ा किया था । टार्गेट का पीछा करने उतरी नाइट से भी जोरदार जवाब दिया लेकिन वह अपने 9 विकेट गंवाकर केवल 231 रन ही बना सकी । दोनों टीमों को मिलाकर इस मैच में कुल 501 रन बने । एक मैच मे 501 रनो का बन जाना भी एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है । ससे पहले साल 2016 में न्यूजीलैंड में सुपर स्मेश टूर्नामेंट मे एक मैच के दौरान सबसे अधिक 497 रन बने थे।
ब्रेविस ने हर एक गेंदबाज की जमकर पिटाई की
ब्रेविस ने अपनी पारी के दौरान नाइट के किसी भी गेंदबाजों को बख्सने के मूड में दिखाई नहीं दिये । उन्होने हर एक गेंदबाज की जमकर पिटाई की। टाइटंस की ओर से पहले विकेट के लिए ब्रेविस ने सलामी बल्लेबाज जीवशान के साथ मिलकर 179 रन की विस्फोटक शतकीय साझेदारीबनाया । इन दोनों सलामी बल्लेबाज के अलावा ब्बल्लेबाज़ डोनावन फरेरा ने भी 15 गेंदों पर 33 रन बना अपने हाथ खोले ।
डेवाल्ड ब्रेविस की पारी (162 रन)
57 बॉल
162 रन
13 चौके
13 छक्के
284.21 स्ट्राइक रेट
सबसे तेज 150 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
अपनी इस पारी के साथ ही सलामी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस टी20 में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने मात्र 52 गेंद खेलकर यह इतिहास रचा । इस पारी के साथ ही वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल का भी रेकॉर्ड टूट गया । . क्रिस गेल ने साल 2013 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए पुणे के विरुद्ध 53 गेंद बनाए थे . उस मैच में क्रिस गेल ने नाबाद 175 रन बनाए थे . यह आज भी किसी भी टी20 में बल्लेबाज की एक सर्वश्रेष्ठ पारी है.
टी20 इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
क्रिस गेल – 175*(66)
आरोन फिंच – 172(76)
हैमिल्टन मसाकाद्जा – 162*(71)
हजरतूल्लाह जजई – 162*(62)
डेवाल्ड ब्रेविस – 162(57)