इन दिनों भारतीय टीम के घातक बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। कुछ महीने पहले विराट कोहली के फॉर्म को लेकर काफी चर्चा की जा रही थी। साथ में कई दिग्गज खिलाड़ी इनको सलाह भी देते थे। जिसके बाद इन्होंने एशिया कप में अपने फार्म को वापस लाएं। आपको बता दें एशिया कप 2022 में इन्होंने एक शतक जड़े।
अब किंग कोहली उसी अंदाज में नजर आ रहे हैं जिस अंदाज में पहले थे। इन दिनों पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली के फॉर्म को लेकर बयान दिए हैं। जिसमें उन्होंने विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज काफी दर्जा दिया है।
विराट कोहली की तारीफ में बांधे फूल : मोहम्मद आमिर
23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच पहला t20 वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में विराट कोहली 82 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं। विराट कोहली के इस पारी के बदौलत टीम इंडिया इस मैच को 4 विकेट से जीतने में सफल रहा। इस पारी को देखकर मोहम्मद आमिर काफी ज्यादा प्रभावित होते हैं तथा विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए बयान देते हैं कि,
“मैंने कई इंटरव्यू में यह बताया है, मैं विराट कोहली को मेरा पसंदीदा क्यों कहता हूं? वह इस युग में सर्वश्रेष्ठ हैं। उसकी तुलना ही नहीं की जा सकती! ऐसा इसलिए है क्योंकि मैंने उसे भी गेंदबाजी की है और स्वभाव का स्तर, खेल के प्रति उसकी मानसिकता, उसकी कार्य नैतिकता और जिस तरह से वह दबाव को संभालता है, मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई भी बल्लेबाज इस तरह का सामना कर सकता है। दबाव जैसा उसने किया।”
विराट कोहली की तुलना करना बंद करो : मोहम्मद आमिर
क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली के तुलना कई क्रिकेटरों से की जाती है इसी दौरान जब बाबर आजम भी फॉर्म में नजर आ रहे थे। तब इनकी भी तुला विराट कोहली से की गई थी। लेकिन सच बात यहीं है कि विराट की तुलना कभी किसी से नहीं की जा सकती हैं।
मोहम्मद आमिर ने आगे बात करते हुए कहा कि,
“लोग उनकी तुलना अलग-अलग बल्लेबाजों से करने लगते हैं। बस उसकी कोई तुलना नहीं है। और हां, यह टी20 (पाकिस्तान के खिलाफ 82*) में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक रही है और यह उन्होंने खुद कहा है। कहीं से भी, उसने खेल को पाकिस्तान से दूर ले लिया”
“और यह एक बड़े खिलाड़ी की पहचान है, लोग कहते हैं कि वह फॉर्म में नहीं था, लेकिन एक बड़ा खिलाड़ी वह है, जो उच्च दबाव की स्थिति में कदम रखता है और विराट ने जो किया, वही कर सकता था।”