भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के तुरंत बाद ही वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस टूर के लिए भारतीय टीम वन डे पहले ही घोषित कर दिया गया था जबकि टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है.
शिखर धवन की कप्तानी मे इस वेस्टइंडीज दौरे पर सबसे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी, इसी टीम मे रवींद्र जडेजा उप-कप्तान बनाए गए हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों आराम दिये जाने से फैन्स काफी नाराज चल रहे है , लेकिन अब खबर यह है कि वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे के बाद पांच मैचों के वन डे सीरीज के लिए रोहित, कोहली, पंत समेत बाकी सीनियर खिलाड़ियों की भी वापसी होगी, जिन्हें पहले रेस्ट दिया गया था .
वेस्टइंडीज दौरा टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से बेहद अहम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि , ‘वेस्टइंडीज के विरुद्ध वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत समेत कुछ खिलाड़ी को ने रेस्ट दिया गया है. इन सीनियरखिलाड़ी को आराम देने के बाद से फैन्स काफी नाराज हो गए थे , लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही है. इस सीरीज में रोहित, कोहली, पंत समेत बाकी सीनियर खिलाड़ियों की भी वापसी होगी।
वेस्टइंडीज के विरुद्ध वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया:
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार … श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शद…भारत का वेस्टइंडीज़ दौरा –
पहला वनडे मैच – 22 जुलाई,
दूसरा वनडे मैच – 24 जुलाई
तीसरा वनडे मैच- 27 जुलाई,
पहला टी-20 मैच- 29 जुलाई
दूसरा टी-20 मैच- 1 अगस्त
तीसरा टी-20 मैच- 2 अगस्त
चौथा टी-20 मैच- 6 अगस्त
पांचवां टी-20 मैच- 7 अगस्त