फिलहाल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से सीरीज जीत चुका है। इसके बाद साउथ अफ्रीका सीरीज जारी है। पहले टी-20 सीरीज को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। टी-20 सीरीज के बाद इन दोनों के बीच तीन वनडे सीरीज में खेले जाएंगे। जिसके लिए कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में सौंपी गई है।
वहीं टीम इंडिया को विश्व कप का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है। जिसका इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रही है। यह दोनों टीम एशिया कप 2022 में आमने सामने आए थे। इन दोनों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे जिसमें से पहला मुकाबला टीम इंडिया ने अपने नाम किया वहीं दूसरा मुकाबला पाकिस्तान ने।
लेकिन वर्तमान समय में टीम चोट से जूझ रही है अपने प्लेइंग इलेवन का चुनाव पहले ही कर सकती है, टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चूका है और अब इन्ही खिलाड़ियों में से पहले मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी हम आपको बता रहे हैं।
ओपनर बल्लेबाज
टीम इंडिया की ओपनिंग बल्लेबाजी की बात करें तो, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। वही तीसरे नंबर पर विराट कोहली का खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
मिडिल ऑर्डर
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की बात करो तो इसमें खिलाड़ी कूट-कूट कर भरे पड़े हैं। सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है। रविंद्र जडेजा की अनुपस्थिति में अक्षर पटेल को टीम में मौका दिया गया है। दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
एक नजर गेंदबाजी पर
एशिया कप से लेकर भारतीय टीम की गेंदबाजी थोड़ा सा डगमगाती हुई नजर आ रही है। टी20 विश्व कप में गेंदबाजी के रूप में भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाज के रूप में तो वहीं स्पिनर स्पिनर गेंदबाजों की बात करें तो युज़वेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है।
टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
आपको टीम इंडिया की स्क्वाड कैसी लगी। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।