इरफान पठान की टीम ने मारी बाजी गेल हुए फ्लॉप, पठान के टीम ने बनाया नया रिकॉर्ड

इरफान पठान की टीम

वर्तमान समय में लीजेंड लीग क्रिकेट जारी है। इस लीग का पांचवा मुकाबला। भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जाएंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भीलवाड़ा थिंग्स ने गुजरात जाएंट्स को 57 रनों से मात दे दिया है। दूसरी जीत के बाद इरफान पठान की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी हैं।

वही वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच में भीलवाड़ा किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट होते हुए 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करती हैं। जवाब में विरोधी टीम 19.4 ओवर में 165 रनों के निजी स्कोर पर आॅल आउट हो जाती हैं।

टूर्नामेंट में सहवाग की कप्तानी वाली गुजरात की टीम की यह दूसरी हार है। मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भीलवाड़ा किंग्स ने बेहतरीन शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज मोर्ने वान विक (50) और विलियम पोर्टरफील्ड (64) ने पहले विकेट के लिए 58 गेदों में 117 रन जोड़े।

इस प्रकार रही भीलवाड़ा की बल्लेबाजी

भीलवाड़ा की टीम को पहला झटका पोर्टरफील्ड के रूप में लगता है। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और दो छक्के लगाए। भीलवाड़ा के कप्तान इरफान पठान ने 34 रनों की पारी खेलते हैं। इस प्रकार सभी बल्लेबाजों के सहयोग से भीलवाड़ा किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट होते हुए 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करती हैं। राजेश बिश्नोई ने भी दो गेंदों पर दो छक्के लगाए. गुजरात जायंट्स के लिए डिंडा, केपी अपन्ना, थिसारा परेरा और ग्रीन स्वान ने एक-एक विकेट हासिल किए।

इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गुजरात की टीम मैदान पर उतरती है। इनके टीम के शुरुआती बल्लेबाजी उतनी खास नहीं रही। 3 रनों के स्कोर पर ओ’ब्रायन अपना विकेट गंवा बैठते हैं। इसके बाद गेल और कप्तान वीरेंदर सहवाग (27) ने दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की‌। हालांकि कारिया ने सहवाग को 47 के कुल योग पर चलता कर साझेदारी को तोड़ा. सहवाग ने 20 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। टीम अभी सहवाग के आउट होने के झटके से उबर भी नहीं सकी थी कि एस. श्रीसंत ने लेंडल सिमंस को आउट कर गुजरात को तीसरा झटका दिया।

श्रीसंत ने जल्द ही गुजरात को दोहरा झटका देते हुए एल्टन चिगुम्बुरा (2) को पवेलियन भेजा। लीग में अपना पहला मैच खेल रहे गेल काफी समय से रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे। इसी का फायदा उठाकर कारिया ने उन्हें 54 के कुल योग पर आउट कर गुजरात की हार पक्की कर दी।

क्या आप भी लीजेंड लीग क्रिकेट का मजा उठा रहे हैं। कमेंट बॉक्स में साझा जरूर करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top