भारत और साउथ अफ्रीका में बीच 3 टी20 सीरीज खेले जाएंगी। जिसका पहला मुकाबला आज त्रिवेंद्रम के मैदान से लाइव होगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद टीम इंडिया ने टीम में काफी बदलाव किए हैं। वर्तमान समय में मोहम्मद शमी को लेकर भी काफी शंका बनी हुई है। मोहम्मद शमी के स्थान पर किस खिलाड़ी को टीम में मौका मिलेगा इसका फैसला अभी नहीं हुआ है। लेकिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी को अपने टीम में चयन करेंगे जो विरोधी टीम को सही सबक सिखा सकें।
इस खिलाड़ी की होगी वापसी
अफ्रीका सीरीज के खिलाफ भारतीय टीम के बल्लेबाज दीपक हुड्डा चोटिल हो गए हैं। दीपक हुड्डा के स्थान पर भारतीय प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के खिलाफ श्रेयस अय्यर टीम से बाहर थे। लेकिन साउथ अफ्रीका खिलाफ जबरदस्त वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं।
विश्वकप के हिस्सेदारी में है अय्यर
श्रेयस अय्यर को टी20 विश्व कप के लिए टीम में बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। ऐसे में उनके लिए ये सीरीज़ खेलना काफी अहम हो सकता है। श्रेयस अय्यर टीम में किसी भी नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं।
अब तक तीनों फॉर्मेट में मचा चुके हैं बवाल
श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में बल्लेबाजी कर चुके हैं। इन्होंने टीम के लिए 5 टेस्ट मैच, 30 एकदिवसिय मैच और 46 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कम्रशः 422, 1102 और 1029 रन बनाए हैं। इनके अंदर बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। टीम इंडिया में उनका शामिल होना टीम का बैटिंग ऑर्डर काफी मज़बूत हो सकता है।
क्या आप श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी देखना पसंद करते हैं कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।