राजू श्रीवास्तव के निधन पर वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा ने जताया शोक, बोले वो मेरे लिए

https://hindustancricket.com/

पिछले कई दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए कॉमेडी किंग व अभिनेता राजू श्रीवास्तव का आज सुबह ही 58 साल उम्र में बुधवार को निधन हो गया है. राजू को पिछले महीने 10 अगस्त की तारीख को जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते समय दिल का दौरा पड़ा था और इसके बाद उन्हें दिल्ली के सरकारी अस्पताल में कई दिनों से भर्ती कराया गया था. हॉस्पिटल से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार, कोमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को सुबह 10.20 बजे मृत घोषित कर दिया गया. इस मशहूर हास्‍य कलाकार के न‍िधन से बालीवुड ही नहीं क्रिकेट के गल‍ियारों में भी शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ, वीरेन्द्र सहवाग आकाश चोपड़ा ने भी उनके न‍िधन पर शोक व्‍यक्‍त क‍िया है।

हास्‍य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर देश की कई बड़ी हस्ती में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज व कमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा भी हैं, जिन्होंने राजू श्रीवास्तव की याद में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उनके अलावा टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ खिलाडी वीरेंद्र सहवाग ने भी दिग्गज कॉमेडियन को श्रद्धांजलि दी है.

आकाश चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है कि , “राजू जी, आप कभी भुलाये नहीं जाएंगे…जब भी हम हसेंगे, आप याद आएंगे. ॐ शांति.”

वही दूसरी और भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज धाकड़ क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, “ओम शांति, राजू भाई. एक सच्चे हास्य अभिनेता, जिन्होंने लोगों को हंसाया, उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.”

10 अगस्त से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रहे अभिनेता राजू श्रीवास्तव

आपको बता दें कि पिछले महीने की 10 अगस्त की तारीख से राजू श्रीवास्तव एम्स, दिल्ली में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखे गए थे. करीब 15 दिनों के पहले ही वेंटिलेटर पर उनको  होश आया. फिर उसके बाद , 1 सितंबर से उन्हें दुबारा से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। इनके परिवार में उनके साथ उनकी पत्नी और दो बच्चे भी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी पत्नी से राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर बात किया तह . पिछ्ले कई महीनो से कॉहास्‍य कलाकार राजू ही नहीं कई सितारें भी कम उम्र में हार्ट अटैक की चपेट में आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top