Ind W vs Eng W : इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट खोते हुए 333 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करती हैं। इस लक्ष्य तक पहुंचने में भारतीय महिला टीम के कप्तान हरमनप्रीत 143 रनों की शानदार पारी खेलती हैं। वही हरलीन देओल नेवी टीम के लिए 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलती है। 99 रनों के लक्ष्य पर इनके टीम के तीन मुख्य विकेट गिर चुके थे। लेकिन हरमनप्रीत के इस नाबाद शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया 333 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करती हैं और इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की।
111 गेंद पर 143 रनों की पारी
हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त पारी खेलती हुई नजर आती हैं। उन्होंने 111 गेंदों का सामना करके 143 रनों की धमाकेदार पारी खेली इस पारी में उन्होंने 18 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए रहती हैं। उन्होंने अपनी पारी में 96 रन तो सिर्फ चौकों व छक्कों से ही बना डाले और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 128.83 का रहा। उन्होंने अपना शतक पहले 100 गेंदों पर पूरा किया और फिर अगले 11 गेंदों पर उन्होंने 43 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में ये उनका पांचवां शतक रहा।
कुछ इस तरह साल 2022 में वनडे में हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन
2022 के सीजन में इनका परफॉर्मेंस काफी सही साबित होता है इन्होंने अब तक 15 पारियों में 62.5 की औसत से कुल 750 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। वही ब्रेस्ट स्कोर की बात करें तो, अब तक का नाबाद 143 रन रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट मैच वनडे सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद है। सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज मिताली राज हैं।
भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालीं टाॅप 5 महिला बल्लेबाज-
7805 रन – मिताली राज
3318 रन – हरमनप्रीत कौर
3023 रन – स्मृति मंधाना
2856 रन – अंजुम चोपड़ा
2299 रन – पूनम राउत