31 अगस्त बुधवार को टीम इंडिया ने अपना दूसरा मुकाबला हांगकांग के खिलाफ खेला। यह मुकाबला देखने में काफी रोमांचक साबित हो रहा था। क्योंकि इस मुकाबले में सूर्यकुमार और विराट कोहली का आतिशबाजी पारी खेलते हैं। इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर जीत की शुरुआत की थी। वही यह टीम इंडिया की दूसरी जीत हुई। इसी के साथ दूसरे मुकाबले को टीम इंडिया ने 40 रनों से विजय प्राप्त की।
भारतीय बल्लेबाजों का आक्रामक रूप
टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने आतिशबाजी पारी खेली। इन्होंने 6 आकाशीय छक्के जड़ते हुए 26 गेंदों पर 68 रनों की धमाकेदार नाबाद पारी खेलते हैं। इस पारी में इन्होंने छह चौके और छह छक्के लगाते हुए नाबाद पारी खेली। उस समय इनके स्ट्राइक रेट की बात करें तो, पारी के दौरान इनके स्ट्राइक रेट 261.54 थी। सुर्यकुमार यादव ने 20 ओवर में 4 छक्के जड़े। भारतीय टीम ने अंतिम के 5 ओवरों में 78 रन बनाते हैं।
सूर्यकुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका यह छठवां शतक रहा। इस बार सूर्य कुमार का बल्ला चला तो किंग कोहली भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 44 गेंदों में एक चौके, तीन छक्के की मदद से 59 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं। विराट कोहली का यह अंतरराष्ट्रीय करियर का 31वां अर्धशतक रहा। विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 98 रनों की शानदार नाबाद पारी खेलते हैं। रोहित शर्मा 13 गेंदों में 21 रनों की पारी खेलते हैं।
टीम इंडिया का स्कोर 10 ओवर में उतना खास नहीं रहा। लेकिन जब सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली अपने आक्रामक रूप में आते हैं तो इन्होंने छक्के और चौकों की बरसात कर देते हैं। विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 98 रनों की शानदार नाबाद पारी खेलते हैं। जो काफी अहम थी टीम के स्कोर को बढ़ाने में।