214 रन काफी थे लेकिन ये लोग, मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद गेंदबाजों पर गब्बर का सनका माथा, बताया इस वजह से हाथ से फिसल गई मैच

मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स

आईपीएल 2023 का 46 वा मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में खेला गया। वहीं इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 215 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया। पंजाब की टीम के तरफ से लियम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने धमाकेदार पारी खेली। वही इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 7 गेंद पहले ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। मुंबई के तरफ से ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव ने लाजवाब पारी खेली है। वही इस मैच में मिली हार के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए खिलाड़ियों के उपर अपनी भड़ास निकाली है।

 

हार के बाद शिखर धवन हुए काफी नाराज

इस मुकाबले में पंजाब के गेंदबाजों ने काफी ज्यादा निराश किया है। मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद शिखर धवन का मानना है कि उनकी टीम के मुख्य गेंदबाजों ने अपना काम सही से नहीं करके दिखाया जिस कारण से उन्होंने विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद भी हार का सामना करना पड़ा इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह उन्होंने गेंदबाजों को बताया है आइए जानते उन्होंने क्या कहा,

 

हमने काफी अच्छी शुरुआत की और सोचा कि यह एक अच्छा टोटल है, लेकिन दुर्भाग्य से हम इसका बचाव नहीं कर सके। ऋषि ने शुरुआत में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन दूसरे छोर से हमने ऑफ स्टंप के बाहर कुछ ज्यादा ही गेंदबाजी की। हमें और टाइट खेलना चाहिए था। यह एक अच्छा विकेट था और गति में बदलाव काफी काम करेगा।

इसके बाद शिखर धवन ने आगे कहते हुए कहा कि,

”मुझे लगता है कि नाथन (एलिस) ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और अन्य गेंदबाजों ने आज अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। स्पिनरों को वापस लाने के बारे में सोचा लेकिन ओस थी और सोचा कि बल्लेबाजों को रोकना मुश्किल है। मैंने अपने मुख्य गेंदबाजों का समर्थन किया और उनसे उम्मीद की कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे और दुर्भाग्य से वे ऐसा नहीं कर सके।

 

नहीं चल रहा है गब्बर का बल्ला

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन का बल्ला कई मुकाबलों से नहीं चल पा रहा है। उन्होंने मुंबई के खिलाफ भी केवल 30 रन पर अपना विकेट पीयूष चावला की गेंद पर गवा दिया। शिखर धवन ने इस मुकाबले में 20 गेंदों में केवल 30 रन ही बनाया है । जिनमें मात्र 5 चौके शामिल है वही धवन के पिछले 7 मुकाबले में उनके बल्ले से केवल दो ही अर्धशतक देखने को मिले हैं। वही इसके अलावा उन्होंने केवल 30,28,1,40,3,8,7 रन के स्कोर पर ही अपना विकेट गंवाया है। यही कारण है कि गब्बर का बल्ला पूरी तरीके से शांत नजर आ रहा है और उन्हें वापस फॉर्म में लौटने के लिए एक बड़ी पारी खेलने की दरकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top