भारत की धरती इस समय क्रिकेट में एक मजबूत ताकत है। इस साल का वर्ल्ड कप 2023 अभी ख़त्म हुआ है. इसके तुरंत बाद से ही अब भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज खेल रहे हैं. इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी और लीजेंड्स लीग क्रिकेट जैसे अन्य टूर्नामेंट भी हैं। भारत मे ही लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भारत और अन्य देशों के कई बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं। इससे यह लीग काफी लोकप्रिय हो गई है। 23 नवंबर को हुए मैच में 15 दिन पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय खिलाड़ी ने शानदार पारी खेली.
आपको बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अर्बनाइजर्स हैदराबाद और इंडिया कैपिटल्स के बीच मैच था। अर्बनाइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले गुरकीरत मान ने 54 गेंदों में 89 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों पर 54 रन बनाए.गुरकीरत मान भारत के लिए खेले. उन्होंने 10 नवंबर को 33 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। पंजाब टीम और आईपीएल में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल 2020 में खेला था. इसके बाद उन्हें कोई मौका नहीं मिला और उन्हें संन्यास लेना पड़ा.
गुरकीरत मान ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 3 वनडे मैच खेले। उन्होंने 3 पारियों में केवल 13 रन बनाए और वह फिर कभी भारत के लिए नहीं खेले। उनके नाम 41 आईपीएल मैचों में 511 रन और 5 विकेट हैं। उनके नाम 59 प्रथम श्रेणी मैचों में 3471 रन और 55 विकेट, 95 लिस्ट ए मैचों में 3369 रन और 33 विकेट, 119 टी20 मैचों में 1986 रन और 8 विकेट हैं। वह संन्यास के बाद अन्य टी20 या टी10 लीग या लीजेंड्स लीग में खेल सकते हैं।
Boss-Man vibes from Gurkeerat Mann, who stole the show with his flair and style 💥👊🏻#LegendsLeagueCricket #LLCT20 #BossLogonKaGame pic.twitter.com/0obmGVl7pD
— Legends League Cricket (@llct20) November 23, 2023