जैसा कि दोस्त इन दिनों भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की अगुवाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेलती हुई नजर आ रही है। इसका पहला मुकाबला 3 अगस्त को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए, वेस्टइंडीज टीम ने टीम इंडिया को 149 रनों का लक्ष्य दिया जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 145 रन बना पाते हैं और इस मुकाबले को 4 रनों से हार जाते है।
बल्लेबाजों को माना हार का जिम्मेदार
वेस्टइंडीज़ के हाथों कड़ी शिकस्त झेलने के बाद हार्दिक पंड्या ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि कुछ अच्छे शॉट्स मुकाबले का रुख बदल सकते हैं। उन्होंने कहा,
“हम अच्छी तरीक़े से चेज़ कर रहे थे। हमने कुछ गलतियां की जिसके कारण हमें मैच गंवाना पड़ा। एक युवा टीम गलतियां करेगी और इसी से हम सीखेंगे। टी20 क्रिकेट में अगर आप विकेट खो देते हैं तो लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो जाता है। कुछ अच्छे शॉट्स मुकाबले का रुख बदल सकते हैं। हम दोनों रिस्ट स्पिनर्स को मौका देना चाहते थे।”
तिलक वर्मा, मुकेश कुमार से खुश हैं पांड्या यशस्वी को न खिलाना पड़ा भारी
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ मुकेश कुमार तिलक वर्मा को अपना टी20 डेब्यू करने का मौका मिला। ऐसे में इन दोनों के प्रदर्शन को लेकर कप्तान ने बताया,
“मुकेश कुमार ने दो हफ़्तों में तीनों प्रारूप में डेब्यू किया। सभी मुकाबलों में वह कमाल के रहें। उन्होंने बैक टू बैक गेंदबाज़ी की। तिलक वर्मा को खेलते हुए देखना काफ़ी अच्छा लगा। वो आत्मविश्वास और बिना डर के खेलता है। दोनों टीम के अहम खिलाड़ी बन सकते हैं।” इस मुकाबले में तिलक वर्मा 22 गेंदों का सामना करते हुए 39 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं।