“हम इनका गुरूर तोड़ना चाहेते थे”, धोनी के टीम को हराने के बाद संजू सैमसन हुए घमंड में चूर। दे डाली विवादित बयान।

धोनी के टीम को हराने के बाद संजू सैमसन हुए घमंड में चूर

जैसा कि दोस्तों हाल है में आईपीएल का 37वां मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ। हालांकि यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ क्योंकि इस मुकाबले में बड़े-बड़े शॉर्ट्स भी देखने को मिले। वहीं आपको बता दें राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 203 रनों का विशाल स्कोर दिया।

Sanju Samson 3

जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ 170 रन बना पाती है और इस मुकाबले को 32 रनों से हार जाती हैं।

संजू सैमसन का विवादित बयान

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीतना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है। क्योंकि इस टीम में बल्लेबाजी में काफी गहराई है। लेकिन संज सैमसन बेहतरीन कप्तानी का परिचय देते हुए सीएसके को पराजित कर दिया। उन्होंने इस मैच में मिली जीत को खास बताते हुए कहा,

”हमें इस जीत की काफी आवश्यकता थी। परिस्थितियों को देखते हुए हमने आज सोचा कि हमे बल्लेबाज़ी करना चाहिए। हमारे सभी युवा बल्लेबाज़ों ने निडरता के साथ बल्लेबाज़ी की। इस जीत का काफी श्रेय टीम मैनेजमेंट और सपोर्टिंग स्टाफ़ को भी जाता है उन्होंने युवा खिलाड़ियों के लिए काफ़ी मेहनत की है।’‘

जयसवाल की तारीफ में बांधे पुल

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 43 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 77 रनों की पारी खेलते हैं, इस पारी को देखने के बाद संजू सैमसन इनके बारे में कहते हैं कि,

”अगर आप चिन्नास्वामी या वानखेड़े में खेल रहे हैं, तो आप पीछा करेंगे लेकिन यहां की परिस्थितियों को देखते हुए मैंने पहले बल्लेबाजी करने का मौका लिया। जब हमने पहले बल्लेबाजी ली, तो सभी युवा बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग की।

आक्रामक बैटिंग करने की मानसिकता एक अच्छा बदलाव है। आप जायसवाल को RR अकादमी में ऑफ सीजन के दौरान बहुत सारी गेंदें खेलते हुए देखते हैं’।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top