“हमारे पास गेंदबाज ही नहीं है”, केकेआर के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद सभी खिलाड़ियों पर तिलमिला उठे शिखर धवन। जल्दबाजी में दे दिए बेतुका बयान

"हमारे पास गेंदबाज ही नहीं है", केकेआर के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद सभी खिलाड़ियों पर तिलमिला उठे शिखर धवन। जल्दबाजी में दे दिए बेतुका बयान

जैसा कि दोस्तों हाल ही में 8 मई को आईपीएल के अंतर्गत कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला ईडन गार्डन से लाइव था। वही मुकाबले की बात करें तो शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्धारित 20 ओवर में 180 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान टीम की तरफ से शिखर धवन ने 57 रनों की कप्तानी पारी खेली लेकिन इनका यह पारी बेकार गया।

जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स इस लक्ष्य को आखिरी गेंद पर प्राप्त किया। इस हार को देखने के बाद शिखर धवन अपने खिलाड़ियों से बेहद नाराज हैं। जिसका आग्रह इन्होंने अपने बयान में किया है।

खिलाड़ियों को प्रेजेंटेशन में जमकर छांड़े धवन

पंजाब किंग्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन अंतिम ओवरों में बेहद खराब साबित हुआ जिस पर शिखर धवन कहते हैं,

“बुरा लग रहा है, बेशक अच्छा नहीं लग रहा, हम मैच हार गए। बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट नहीं, लगा कि हमारा कुल योग अच्छा है। अंत में, वे अच्छा खेले। अर्शदीप का यह एक शानदार प्रयास था, जिस तरह से उन्होंने पिछले गेम से वापसी की है। सारा श्रेय उन्हें जाता है कि वह खेल को आखिरी गेंद तक ले गए। मुझे लगता है कि हमारे पास अच्छा ऑफ स्पिनर नहीं है, यही वह जगह है जहां हम बाएं हाथ के बल्लेबाजों के आने पर कुछ रन लुटा रहे हैं। यह विकेट टर्न भी दे रहा था, वहीं हमने हिट लिया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top