स्पिनर को नहीं मिलेगी मदद जानिए कैसा रहेगा, अहमदाबाद का स्टेडियम

इंडिया के सबसे experience बॉलर मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में नौ मार्च से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के प्लेइंग इलेवन जगह मिलने की उम्मीद है। शमी को वर्कलोड मैनेजमेंट के जरिये इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच मे रेस्ट दिया गया था।

India vs England 3rd Test, Ahmedabad: Motera Stadium pitch and weather  report
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मेडिकल स्टाफ के सलाह से आईपीएल के ज्यादातर मैचों को खेलने वाले और एकदिवसीय वर्ल्ड कप की प्लान में शामिल तेज गेंदबाजों के वर्कलोड मैनेजमेंट की योजना बनाई है। शमी शुरुआती दो टेस्ट खेले थे और वह वनडे टीम का भी भाग हैं। इंदौर टेस्ट मैच में टीम में उनकी जगह उमेश यादव को रखा गया था।

शुरुआती तीन मैचों में सिराज ने सिर्फ 24 ओवर बॉलिंग की है और 17 से 22 मार्च तक खेले जाने वाले तीनों वनडे मैचों में उनके अंतिम एकादश में शामिल रहने की possibility है। ऐसे में उन्हें मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट में आराम दिया जा सकता है।

Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch Report for IPL 2022 and T20 Records

शमी इस सीरीज में अब तक सबसे बढ़िया तेज गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने दो मैचों में 30 ओवर बॉलिंग की है और सात विकेट लिए हैं। मोटेरा की सूखी पिच पर टीम को उनकी अधिक जरूरत होगी। ऐसी पिच रिवर्स स्विंग के लिए योग्य हो सकती है। भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सीधे क्वालिफाई करने के लिए उसे इस मैच को जीतना होगा।

अहमदाबाद में नहीं चलेगा स्पिन का जादू

इंदौर में होल्कर स्टेडियम की पिच को international क्रिकेट परिषद (आईसीसी) मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ‘खराब’ की रेटिंग दी थी लेकिन गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) इस तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा। राज्य संघ के एक सूत्र ने कहा- हमें (पिच को लेकर) भारतीय टीम प्रबंधन से कोई निर्देश नहीं मिला है और हमारे स्थानीय ‘क्यूरेटर’ सामान्य पिच तैयार कर रहे हैं जैसा कि हमने पूरे सत्र में किया है।’ उन्होंने कहा, ‘दरअसल, यहां जनवरी में आखिरी रणजी मैच में रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 500 (508) से अधिक का स्कोर बनाया था और गुजरात की टीम ने पारी की हार के बावजूद दोनों पारियों में 200 से अधिक का स्कोर बनाया था। इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा।’

टेस्ट मैच शुरू होने में चार दिन से कम बाकी है और अभी यह पता नहीं है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीीसआई) ‘क्यूरेटर’ तपोश चटर्जी और आशीष भौमिक जब यहां की जिम्मेदारी अपने हाथ में लेंगे तो पिच का मिजाज कैसा होगा। उन्होंने कहा, ‘जाहिर तौर पर पिछले कुछ दिनों से बीसीसीआई की मैदान और पिच समिति स्थानीय क्यूरेटर को निर्देश दे रही है लेकिन निश्चित रूप से हमारा प्रयास एक अच्छी टेस्ट मैच पिच तैयार करना है।’ अहमदाबाद में पिछली बार कोविड-19 महामारी के दौरान दो टेस्ट मैच खेले गये थे। यह दोनों मैच दिन-रात्रि थे और ये मैच दो दिनों के अंदर खत्म हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top