आईपीएल 2023 के 57 मुकाबले में मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस के बीच जमकर घमासान देखने को मिला है। यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। वहीं इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले मुंबई को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया था। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने गुजरात के सामने 219 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया। वहीं गुजरात ने इस लक्ष्य को हासिल कर पाने में असफल हो पाए। वही इस मुकाबले को जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश नजर आए हैं। उन्होंने अपने चाहिते खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं क्या कहा है हिटमैन रोहित शर्मा ने।
कप्तान रोहित ने किया बड़ा खुलासा
आपको बता दें कि मुंबई ने पारी की शुरुआत करते हुए उनके टीम के सलामी बल्लेबाज इशान किशन और खुद कप्तान रोहित शर्मा ने करी थी। वही इन दोनों खिलाड़ियों ने बखूबी अपना अपना योगदान देते हुए शानदार शुरुआत करी। उसके बाद विकेट गिर जाने के बाद रोहित शर्मा राइट और लेफ्ट का कॉन्बिनेशन रखना चाहते थे लेकिन सूर्यकुमार यादव ने उनसे कहा कि वह नंबर 3 पर जाना चाहते हैं इसी बात पर उन्होंने बातचीत करते हुए बताया है कि,
यह एक दिलचस्प खेल था, विशेष रूप से हमारे दृष्टिकोण से, दो अंक प्राप्त करके खुशी हुई। यह सुखद था, पहले बल्लेबाजी करो और फिर बाहर आओ और कुल का बचाव करो। हम विकेट लेते रहे और इस प्रारूप में आपको वह करना होगा, हमारे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। लड़के में आत्मविश्वास आ गया है। हम राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन रखना चाहते थे लेकिन स्काई आया और कहा नहीं, वह अंदर जाना चाहता था।
रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार को लेकर दिया बड़ा बयान
इस मुकाबले में मुंबई के गेंदबाजों ने काफी लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया हालांकि राशिद खान में अंत में मुंबई के गेंदबाजों के ऊपर हावी होते हुए जमकर ताबड़तोड़ छक्के चौकों की बरसात करी। लेकिन फिर भी वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए । वही जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के धमाकेदार पारी से काफी ज्यादा खुश नजर आए हैं और उन्होंने जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि,
इस तरह का आत्मविश्वास उसके पास है और यह दूसरों पर असर डालता है। वह हर खेल में नए सिरे से शुरुआत करना चाहता है और पिछले खेल में पीछे मुड़कर नहीं देखता। कभी-कभी आप आराम से बैठकर गर्व महसूस कर सकते हैं लेकिन उसके साथ ऐसा नहीं है।
आपको बता दे कि सूर्यकुमार ने आईपीएल के इतिहास में अपना पहला शतक लगाया है। उन्होंने 49 गेंदो का सामना करते हुए 103 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली है।
फ्लॉप दिखे गिल
View this post on Instagram