रोहित शर्मा ने दिखाया चौथे टेस्ट की प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता तो रो पड़े मोहम्मद सिराज, फिर ईशान किशन ने किया दिल जीतने वाला काम, देखें वीडियो

viral news

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का आज से आखिरी और निर्णायक मुकाबला शुरू हो चुका है। यह मुकाबला दुनिया के सबसे अधिक जनसंख्या वाला मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। वही इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने काफी घातक शुरुआत करी। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में काफी ज्यादा तो नहीं लेकिन एक बदलाव करते हुए मोहम्मद सिराज के जगह पर मोहम्मद शमी को खेलने का मौका दिया है। टीम से बाहर होने के बाद मोहम्मद सिराज काफी नाराज दिख रहे हैं। सिराज का भावुक होने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल किया जा रहा है।

 

प्लेइंग 11 में जगह ना मिलने पर भावुक हो गए मोहम्मद सिराज

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए मोहम्मद सिराज की जगह पर मोहम्मद शमी को खेलने का मौका दिया है। जिसके कारण चौथे मुकाबले में टीम से बाहर हो जाने के बाद युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के चेहरे पर काफी मायूसी देखी जा सकती है। मोहम्मद सिराज के निराशा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल किया जा रहा है।

 

ईशान किशन ने करी सिराज की दिल जीतने की कोशिश

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में मोहम्मद सिराज के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है कि टीम में जगह ना मिलने पर काफी ज्यादा निराश दिखाई दे रहे हैं। मोहम्मद सिराज डगआउट में बैठकर काफी गुमसुम दिखाई दे रहे हैं जहां पर इनके साथ लोकेश राहुल और इशान किशन भी बैठे हुए हैं। मोहम्मद सिराज पीछे बैठकर बिल्कुल चिंता करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके चेहरे पर मायूसी साफ नजर आ रही हैं। इनका दुख इनके दोस्त ईशान किशन से देखा नहीं गया और उन्होंने अपने तरफ से सिराज को अपने पास पड़ी खाली चेयर को उन्हें बैठने का निमंत्रण दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज आगे आए और चेयर पर बैठ कर लोकेश राहुल और ईशान किशन के साथ मुकाबले का लुफ्त उठाने का आनंद लिया। आपको बता दें कि यह मुकाबला भारत को जीतना बेहद जरूरी है क्योंकि इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी।

पहले दिन का खेल हुआ समाप्त

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम काफी दमदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त किया है। ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन ही काफी मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया है। ट्रेविस हेड ने 44 गेंदों में 32 रन की पारी खेली वहीं उस्मान ख्वाजा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने पहले शतक को पूरा किया। उस्मान ख्वाजा ने 251 गेंदों में 104 रन की पारी खेली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने 38 रन की छोटी सी पारी खेली, वहीं कैमराऑन ग्रीन 49 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। पहले दिन का खेल समाप्ती मैं ऑस्ट्रेलिया टीम 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top