रातों रात चमकी किस्मत IPL ने ड्राइवर को बना दिया करोड़पति, 49 रुपए लगाकर फेंटेसी ऐप से कमाए 1.50 करोड़ रुपए

dream

जैसा कि हम सब जानते हैं इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग मानी जाती है। वही इस लीग की शुरुआत होते ही सभी फेंटेसी एप अपने अपने एडवर्टाइजमेंट को हर एक जगह पर दिखाने लगती। जिसमें से कई लोग इसमें अपना किस्मत आजमाते नजर आते रहते हैं। वहीं इसी बीच एक व्यक्ति की ऐसे किस्मत जगी है जिनके बारे में सुनने के बाद आप सभी हैरान रह जाएंगे। हम जिस व्यक्ति की बात कर रहे हैं वह अपने पेशे से ड्राइवर है। वही गरीबी के चलते उन्हें किराए के मकान पर भी रहना पड़ता है। लेकिन इस युवक के साथ किस्मत का एक ऐसा चमत्कार हुआ है जिसे देखकर सभी दंग रह गए है। इस युवक ने रातों-रात एक फेंटेसी एप से करोड़ों रुपए कमा लिए।

Dream 11 team made in 49 rupees became millionaire in few hours truck driver  s bright luck ipl 2023 | Dream 11 team: IPL ने खोल दी ट्रक ड्राइवर की किस्मत,  49

आपको बता दे की इस युवक का नाम शहाबुद्दीन मंसूरी है और यह मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में रहते हैं। जिले के सेंधवा स्थित घोड़े शाह वाली बाबा मोहल्ले में रहने वाले शहाबुद्दीन मंसूरी ने बताया कि करीब 2 साल से वह ऑनलाइन फेंटेसी एप पर टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहा था। लेकिन इस साल आईपीएल के 16वे सीजन में खेले गए 2 अप्रैल के दिन कोलकाता बनाम पंजाब के मुकाबले में साबुद्दीन मंसूरी ने एक फेंटेसी एप पर ₹49 वाली एंट्री कैटेगरी में अपनी टीम बनाया और रातों-रात किस्मत का चमत्कार हुआ जिसके बाद इनकी बनाई हुई फेंटेसी टीम का रैंक नंबर वन स्थान पर पहुंच गया।

driver of kerala in dubai wins 40 crore rupees from lottery - केरल के  ड्राइवर की किस्मत चमकी, एक झटके में कमाए 40 करोड़ रुपये

वही आपको बता दें कि पहले स्थान पर पहुंचने के बाद इस युवक को 1.50 करोड़ रुपए की इनामी रकम प्राप्त हुई है। यह रकम इतनी बड़ी है कि इस युवक को गरीबी से निकालकर और उनके परिवार को एक अच्छी जिंदगी जीने के लिए काफ़ी मायने रखती है। वहीं डेढ़ करोड़ रुपए जीतने के बाद शहाबुद्दीन और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वही आपको बता दें कि शहाबुद्दीन का कहना है कि पिछले 2 साल से वह फेंटेसी एप में अपनी टीम बनाता रहा है लेकिन इस साल 2 अप्रैल वाले मुकाबले में उसने ₹49 कैटगरी वाली टीम बनाई और रातों-रात रैंक 1 पर पहुंचने के बाद डेढ़ करोड़ रुपए की नामी जीतकर अपनी जिंदगी बदल लिया।

₹49 से बनाए 1.50 करोड़: कोलकाता Vs पंजाब मैच से बदली किस्मत, किराए से रहने  वाला ड्राइवर बना करोड़पति - Driver became a millionaire by making a team on  dream11 in IPL

फिलहाल आपको बता दें कि जीते हुए अपने डेढ़ करोड़ रुपए में से शहाबुद्दीन मंसूरी ने 20 लाख रुपए निकाल लिए हैं और ₹6 लाख रुपए उन्हें टैक्स के रूप में भी देना पड़ा है। जिनमें से 14 लाख रुपए उनके खाते में आए है और 6 लाख टैक्स के रूप मैं काट लिया गया है। वही इसके बाद शहाबुद्दीन मंसूरी से जब पूछा गया कि वह इतने रकम का क्या करेंगे, तो उन्होंने कहा कि वह एक किराए के मकान पर रहते हैं इसलिए सबसे पहले वह इस इनामी राशि से अपने परिवार के लिए खुद का एक घर बनाएंगे और फिर कुछ अन्य काम में व्यवसाय का शुरुआत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top