आईपीएल 2023 के सीजन में लगभग सभी मैचों में रोमांच और थ्रिलर से मुकाबला भरा पड़ा रहा है। सभी 10 टीमें बेहतरीन प्रदर्शन दिखाकर पॉइंट्स टेबल में कभी ऊपर तो कभी नीचे बने रहे हैं। वहीं गुजरात टाइटंस पिछले साल की चैंपियन 11 मैच इस सीजन अभी तक खेले हैं और 16 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में टॉप पर बने हैं। लेकिन आपको बता दें कि गुजरात को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 16 अंक काफी नहीं है क्योंकि इस बार सभी टीमों के बीच काफी कांटे की टक्कर चल रही है ऐसे में गुजरा टाइटंस को एक कदम आगे बढ़कर अपने 9 में जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी पड़ सकती है।
इसके बाद बात करी जाए चेन्नई सुपर किंग जो की आईपीएल की चैंपियन 4 बार रह चुकी है। उन्होंने इस सीजन साल 2023 में 11 मैचों में 13 पॉइंट हासिल करके प्वाइंट्स टेबल के नंबर दूसरे स्थान पर कब्जा जमाए बैठे हैं। चेन्नई सुपर किंग के अब केवल 3 मैच और बचे हैं। वहीं चेन्नई को टॉप टू में अपनी जगह पक्की करने के लिए कम से कम 3 मैचों में से दो मुकाबले जीतने पड़ेंगे तभी जाकर आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं।
पिछले साल की आईपीएल में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स इस साल काफी ज्यादा परेशानियों से गुजर रही है। लखनऊ सुपरजाइंट्स में अपनी पिछले 5 मुकाबले में से केवल एक ही मुकाबले में जीत हासिल करी है। लखनऊ की इस साल काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव से गुजारना पड़ रहा है। वही लखनऊ सुपरजाइंट्स एक 11 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं और अभी उन्हें तीन मैच और खेलने हैं जिनमें से अगर तीनों मुकाबले जीतते हैं तो तभी जाकर आईपीएल में प्लेऑफ के रेस में अपनी जगह पक्की कर पाएंगे। आपको बता दें कि लखनऊ सुपरजाइंट्स को एक मुकाबला अपने घर में खेलना है और एक मुकाबला अवे खेलने हैं। वहीं अगर लखनऊ सुपरजाइंट्स एक भी मैच हारती है तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है।
इसके बाद आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम छह मुकाबलों में से अपनी पांचवीं हार दर्ज करने के बावजूद भी चौथे स्थान पर अभी तक बनी हुई है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले 6 मुकाबलों में 5 जीत दर्ज करी थी जिसके बावजूद राजस्थान की 10 पॉइंट है और इन्हें अभी अभी तीन मुकाबले खेलने हैं। जिनमें से संजू सैमसन की टीम राजस्थान को तीन मुकाबले में से तीनों मैच जीतने पड़ेंगे तभी जाकर प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपनी जगह मजबूत और पक्की कर पाएंगे।
राजस्थान रॉयल्स की तरह ही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के पांच भी 10 पॉइंट है लेकिन उनके पास अभी चार मुकाबले बचे हैं जिसके कारण आरसीबी का सबसे अधिक चांस बना हुआ है। फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में क्वालीफाई करने के लिए पूरी तरह से सामर्थ है। आपको बता दे कि अगर बेंगलुरु अपने बचे हुए सभी मुकाबलों में जीत हासिल कर लेती है या फिर तीन मैच में भी जीत प्राप्त कर लेती है तो आसानी से प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी। वहीं अगर आरसीबी की टीम अगर एक मैच भी बुरी तरीके से हार जाती है तो उनका आगे का सफर काफी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा। इसके बाद आपको बता दे की मुंबई इंडियंस सातवें स्थान पर मौजूद है, वहीं पंजाब किंग्स सातवें स्थान पर, कोलकाता नाइट राइडर्स आठवें स्थान पर, सनराइजर्स हैदराबाद नौवें स्थान पर और दिल्ली कैपिटल की टीम दसवें स्थान पर शामिल है।