भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच नौ मार्च से खेला जाने वाला है। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है। अगर इंडिया इस मैच को जीत लेता है तो world टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा। इस मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम जाएंगे। वह मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज के साथ स्टेडियम में दिखाई देंगे।
दोनों देशों के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। स्टेडियम परिसर में विशाल होर्डिंग्स दिखाई दे रहे हैं। होर्डिंग्स पर पंचलाइन “75 इयर्स
फ्रेंडशिप थ्रू क्रिकेट” है। होर्डिंग्स में दोनों देशों के पूर्व और वर्तमान क्रिकेट के दिग्गजों को भी दिखाया गया है। होर्डिंग्स को न केवल गलियारों, अभ्यास क्षेत्र और अन्य पैदल रास्तो में रखा गया है बल्कि पारंपरिक साइटस्क्रीन के पास भी एक प्रमुख जगह मिला है।
टॉस के समय सिक्का प्रधानमंत्री मोदी उछाल सकते है
खबरें आ रही है की पीएम मोदी और अल्बानीज कुछ देर के लिए कमेंट्री बॉक्स में भी दिखाई देंगे। इसके अलावा मैच शुरू होने से पहले toss के दौरान भी दोनों ground पर मौजूद रहेंगे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि टॉस के लिए सिक्का मेजबान टीम के captain रोहित शर्मा नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उछालेंगे। इस दौरान दोनों देश के प्रधानमंत्री सभी प्लेयरों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
View this post on Instagram
इस स्टेडियम में ट्रम्प के साथ आए थे पीएम मोदी
बैठने की क्षमता के मामले में नरेंद्र मोदी स्टेडियम world का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। यहां लगभग 1.25 लाख लोग एक साथ मैच देख सकते हैं। स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शकों के भरे जाने की उम्मीद है क्योंकि भारत का मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस स्टेडियम का नाम अपने नाम पर रखे जाने के बाद पीएम मोदी पहली बार यहां कोई मैच देखेंगे। इससे पहले एक प्रोग्राम में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के साथ यहां दिखे थे।
भारत को जरूरी है जीतना चौथा टेस्ट
भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। उसने नागपुर में पहला टेस्ट पारी और 132 रन से जिता था। उसके बाद दिल्ली टेस्ट को उसने छह विकेट से अपने नाम कर लिया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंदौर में वापसी की। उसने तीसरे टेस्ट को नौ विकेट से जीतकर सीरीज में वापसी की। भारत के लिए चौथा टेस्ट जीतना बेहद हि जरूरी है। अगर उसे world टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो इस टेस्ट को जीतना होगा। अगर टीम इंडिया यह मैच हारती है तो फिर उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका के हार की मन्नत मांगनी होगी।